अगर हर रात आने वाले बुरे सपनों से हैं परेशान तो उससे बचने के लिए करें ये सात सरल ज्योतिष उपाय

जीवन में हर कोई कभी न कभी कोई न कोई सपना (Dreams) जरूर देखता है. कभी खुली आंखों से तो कभी बंद आंखों से. खुली आंखों से देखे जाने वाले सपनों पर तो हमारा नियंत्रण होता है, लेकिन बंद आंखों से देखे जाने वाले सपनों पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं होता है. बंद आंखों से देखे जाने वाले सपने कभी अच्छे (Sweet Dream) तो कभी बुरे होते हैं. इनमें से कुछ सपने याद रहते हैं तो कुछ भूल जाते हैं. बात करें यदि बुरे सपने की तो अक्सर कई बार ये आना शुरु होते हैं तो खत्म होने का नाम नहीं लेते हैं. यदि आप भी रात में आने वाले बुरे सपनों से परेशान हैं तो आपके लिए नीचे बताए गए ज्योतिष उपाय बहुत काम के हैं.

  1. सपनों के बारे में कहा जाता है कि जो सपना होता है, वह कभी भी अपना नहीं होता है. ऐसे में यदि रात में कोई बुरा सपना आता है तो उसे कोरी कल्पना स​मझिए और प्रतिदिन स्नान करने के बाद साफ-सुथरे बिस्तर पर साफ-सुथरे कपड़े पहन कर सोएं.
  2. बिस्तर पर सोने जाने से पहले तमाम तरह की चिंताओं को एक किनारे रख दें और सोने से पहले न तो डरावनी किताब पढ़ें और न ही ऐसी कोई फिल्म आदि देखें या फिर ऐसी किसी चीज पर किसी के साथ चर्चा करें.
  3. यदि आप हिंदू धर्म पर विश्वास रखते हैं तो आप रात को सोते समय किसी भी प्रकार के डर को दूर करने और बुरे सपने से बचने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ भक्ति भाव के साथ करें. आप चाहें तो अपने इष्टदेव का भी ध्यान करके बुरे सपने से बचने का यह उपाय कर सकते हैं.
  4. यदि रात को सोते समय बहुत ज्यादा बुरे सपने आते हो तो उससे बचने के लिए अपने तकिये के नीचे चाकू, कैची, नेल कटर या प्याज को रखें. उस उपाय को करने से डरावने सपनो से मुक्ति मिलती है.
  5. यदि आप चाहते हैं कि आपको रात को बुरे सपने न आएं तो भूलकर भी अपने बेडरूम में बाहर आने-जाने वाले चप्पल-जूतों को घर के भीतर न लेकर आएं और न ही अपने बिस्तर के सिरहाने कोई भी चप्पल जूता रखें.
  6. ज्योतिष के अनुसार यदि आपको लगातार बुरे सपने आने की शिकायत है तो इससे बचने के लिए आप अपने बिस्तर के सिरहाने के नीचे तीन मोरपंख रखें. इस उपाय को करने पर बुरे सपने आने बंद हो जाते हैं.
  7. यदि आपको प्रतिदिन रात को बुरी सपने आते हैं तो आप अपने सोने का स्थान एवं दिशा बदल कर भी ऐसे सपनों से बचने का उपाय कर सकते हैं. वास्तु के अनुसार बुरे सपनों से बचना चाहते हैं तो उत्तर तथा पश्चिम दिशा में सिर करके भूलकर भी न सोएं. वहीं इसके विपरीत दक्षिण और पूर्व दिशा की ओर सिर करके सोने पर सुकून भरी नींद आती है.