केएन कॉलेज में नवनिर्मित रूसा भवन का सुबह 11 बजे उद्घाटन करेंगे राजस्व मंत्री अग्रवाल

कोरबा 2 मार्च (वेदांत समाचार)। कमला नेहरू महाविद्यालय की ओर से सत्र 2021-22 को स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. साल-दर-साल दर्ज की गई सफलताओं की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कॉलेज परिसर में भव्य रूसा भवन का निर्माण किया गया है. प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, पंजीयन एवं मुद्रांक, वाणिज्यकर मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल गुरुवार तीन मार्च को इस नवनिर्मित रूसा भवन का विधिवत उद्घाटन करेंगे. सुबह 11 बजे आयोजित उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कमला नेहरू महाविद्यालय समिति कोरबा के अध्यक्ष डॉ. आरएन पांडेय करेंगे. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कमला नेहरू महाविद्यालय समिति की संस्थापक दानदाता सदस्य श्रीमती निर्मला देवी उपस्थित रहेंगी. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने जिले के सम्मानित जनप्रतिनिधियों, सभी प्रबुद्धजनों, गणमान्य नागरिकों एवं पूर्व छात्र-छात्राओं को इस अवसर पर मौजूदगी दर्ज कराते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने और महाविद्यालय परिवार का उत्साहवर्धन करने का आग्रह किया है.