बच्चों की पढाई में व्यवधान उत्पन्न होने की शिकायत पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वाले के विरूद्ध की गई कार्यवाही

राजनांदगांव 02 मार्च (वेदांत समाचार) देर रात एवं तेज आवाज मे डीजे/लाउडस्पीकर बजाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निदेर्शन पर अति0 पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के दिये दिशा निर्देश एवं सीएसपी गौरव राय व निरीक्षक श्री अलेक्जेंडर किरो थाना प्रभारी कोतवाली राजनांदगांव के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी चिखली शक्ति सिंह के नेतृत्व में बच्चों की पढाई में व्यवधान उत्पन्न होने एवं तेज आवाज लाउडस्पीकर बजाने से मोहल्लेवासिंयों को परेशानी होने की पार्षद की शिकायत पर 01 नग एम्पलीफायर एवं 02 नग साउण्ड बॉक्स को जप्त कश्र रात्रि मे अधिक समय तक एवं तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वालें अनावेदक सुरेश साहू पिता स्व0 मोहनलाल साहू उम्र 32 साल निवासी बजरंगपुर नवांगांव पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ0ग0 के विरूद्ध कोलाहाल नियंत्रण अधिनियम 1995 की धारा 15 छ0ग0 के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

आरोपी :- 01. सुरेश साहू पिता स्व0 मोहनलाल साहू उम्र 32 साल निवासी बजरंगपुर नवांगांव पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ0ग0।
जप्ती :-  01 नग एम्पलीफायर एवं 02 नग साउण्ड बॉक्स कीमती 10,000/- रूपये।