श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज (India vs Sri Lanka) में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पूरा माहौल सा बना दिया है. अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर अचानक ये खिलाड़ी एक बार फिर सुर्खियों में छा गया है. चोट की वजह से लाइमलाइट से दूर रहे श्रेयस अय्यर ने कमाल की वापसी की है. पहले उन्होंने टेस्ट डेब्यू में ही शतक ठोका और फिर वेस्टइंडीज-श्रीलंका टी20 सीरीज में उनके बल्ले से रनों की बरसात हुई. श्रेयस अय्यर चोट के बाद कैसे इतनी शानदार वापसी करने में कामयाब रहे और क्या है टी20 क्रिकेट को लेकर उनकी सोच इस बारे में इस खिलाड़ी ने एक इंटरव्यू में बताया.
श्रेयस अय्यर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपनी चोट के बाद दमदार वापसी (Shreyas Iyer Injury) का श्रेय प्रवीण आमरे और स्ट्रेंथ-कंडिशनिंग कोच रजनीकांत को दिया. अय्यर ने कहा, ‘ प्रवीण आमरे सर ने चोट के बाद मेरी काफी मदद की है. मैं उनकी वजह से बेहतर वापसी कर पाया. स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच रजनीकांत का भी मेरी वापसी में बड़ा योगदान है. वो बेस्ट ट्रेनर हैं. रजनीकांत जानते हैं कि मुझे किस तरह की ट्रेनिंग चाहिए. तीनों फॉर्मेट खेलने के लिए एक एथलीट को क्या चाहिए रजनीकांत वो जानते हैं. उन्होंने चोट के बाद मेरी दमदार वापसी कराने में मदद की है. एनसीए में भी मुझे काफी मदद मिल।
टी20 क्रिकेट में डॉट गेंद खेलना जुर्म
श्रेयस अय्यर ने मौजूदा टीम इंडिया की टी20 क्रिकेट में सोच के बारे में भी बात की. अय्यर ने कहा, ‘ मौजूदा टी20 टीम काफी ताकतवर है. वहां एक तरह का पागलपन है क्योंकि जो खिलाड़ी बेंच पर बैठे होते हैं वो प्लेइंग इलेवन की तरह ही टैलेंटेड हैं. उन खिलाड़ियों में किसी भी हालात में अच्छा प्रदर्शन करने का दम है.’ श्रेयस अय्यर आगे बोले, ‘मुझे लगता है कि हमें सोच पर और काम करनी जरूरी है. हर गेंद पर आपको रन बनाने के बारे में सोचना होगा. मुझे लगता है कि बतौर बल्लेबाज अगर आप डॉट गेंद खेलते हैं तो वो एक जुर्म है. डॉट गेंद बल्लेबाज पर दबाव डालती है. वेस्टइंडीज की टीम को देखें वो पहली गेंद से ही रन बनाने की ताक में रहते हैं. आपको एक अच्छा स्कोर बनाना जरूरी है.’
श्रेयस अय्यर की भूमिका कैसे अलग हुई?
श्रेयस अय्यर ने कहा कि मौजूदा टीम इंडिया मैनेजमेंट हर बल्लेबाज को किसी भी पोजिशन में दमदार प्रदर्शन करते हुए देखना चाहता है. अय्यर ने कहा, ‘ न्यूजीलैंड दौरे पर मुझे मेरा रोल अच्छी तरह पता था. मैं किस नंबर पर खेलूंगा ये भी जानता था. फिलहाल हम चाहते हैं कि हर खिलाड़ी किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सके. आपको किसी भी रोल में डाला जा सकता है और उस मौके पर खुद को साबित करना जरूरी है. यही टीम इंडिया की सोच है.’ अय्यर ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, ‘रोहित शर्मा बतौर कप्तान शानदार हैं. वो खिलाड़ी के हिसाब से सोचते हैं. वो हर खिलाड़ी को समझते हैं और जानते हैं कि कोच और सपोर्ट स्टाफ से उन्हें क्या चाहिए. मैं घरेलू क्रिकेट से ही रोहित शर्मा को जानता हूं और उनकी क्या सोच है ये भी मुझे पता है. माहौल बिल्कुल शानदार है.’
[metaslider id="347522"]