स्वास्थ्य कल्याण के लिए प्रतिबद्ध आर ई जी एल ने नेत्र जाँच शिविर का किया आयोजन, 400 से अधिक मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण

रायगढ़; 28 फरवरी (वेदांत समाचार)। रायगढ़ एनर्जी जनरेशन लिमिटेड (आर ई जी एल), छोटे भंडार के सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के अंतर्गत अदाणी फाउंडेशन द्वारा कल एक दिवसीय विशाल निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन पुसौर विकासखंड के ग्राम बड़े भंडार में किया गया| शासकीय उच्तर माध्यमिक शाला में लगाए गए इस शिविर का आयोजन सिद्धेश्वर अस्पताल के नेत्र चिकित्सकों एवं उनकी टीम के साथ मिलकर किया गया| दिन भर के दौरान 421 मरीजों को विभिन्न नेत्र संबन्धित समस्याओं के निवारण हेतू दवाइयाँ और परामर्श भी दिए गए|

“इस शिविर का उद्देश्य आर ई जी एल रायगढ़ के आस पास के 15 गावों के लोगों को नेत्र रोग-संबंधित उपचार प्रदान करना था। कोरोना काल में बहुत सारे लोग शहर में स्थित अस्पतालों में जा कर अपना इलाज नहीं करवा पा रहे थे| इस शिविर के माध्यम से ये सारे लोग अपनी आंखों की बेहतर देख भाल कर पाएंगे और जिनको मोतीयाबिंद या किसी अन्य प्रकार के तकलीफ है,उन्हें आगे के उपचार के लिए परामर्श दिया जाएगा,” शिविर के बारे में बताते हुए पुर्णेन्दु कुमार प्रमुख – सी. एस. आर विभाग, अदाणी फाउंडेशन ने कहा |

आर ई जी एल रायगढ़ के आस पास के 15 ग्राम जिसमें बड़े भंडार, छोटे भंडार, अमलीभौना, जेवरीडीह, इत्यादि गांव के मरीजों ने इस शिविर का लाभ उठाया| इस दौरान 68 मोतियाबिंद मरीजों की पहचान कर उनके इलाज हेतु आवश्यक परामर्श दिया गया| वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए शिविर का आयोजन मास्क, सैनेटाईजर और सामाजिक दूरी जैसे कोविड के नियमों का पालन करते हुए किया गया। साथ ही सभी मरीजों एवं ग्रामीणों को एन-95 मास्क भी वितरण किया गया।

उल्लेखनीय है, कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा रायगढ़ जिले में स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने की लिए आस-पास के सभी 15 ग्रामों में मोबाइल चिकित्सा वाहन द्वारा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है| वहीं समय-समय पर विशेष शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य जांच व उपचार की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है| इसी शृंखला में कुछ ही दिनों पहले तमनार में भी एक विशाल निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया था|

इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. बी. एन. चन्द्रवंशी-विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, पुसौर, डॉ. विमलेश कसेर-प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़े भंडार की निगरानी में हुआ| शिविर में विद्यालय प्रबंधन की ओर से शिक्षक श्री फागु लाल साहू तथा श्री रविंद्र टंडन उपस्थित रहे साथ ही साथ सभी 15 गांव के सरपंच, उप सरपंच, पंच व वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर आर ई जी एल प्लांट के अधिकारी किशोर राउत-वरिष्ठ प्रबंधक तथा श्री विवेक पाण्डेय- वरिष्ठ परियोजना अधिकारी ये सुनिश्चित करते रहे की लाभार्थियों और चिकित्सकों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो|

शिविर में किए गए इंतजाम तथा मेडिकल टीम की सराहना करते हुए हितग्राही शिव गिरी गोस्वामी ने कहा,”मुझे पिछले कुछ दिनों से आँख में जलन एवं खुजली की समस्या थी लेकिन मैं अस्पताल जाकर अपना इलाज नहीं करा पा रहा था, जिसकी वजह से तकलीफ काफी बढ़ गयी थी| इस परिस्थिति में अदाणी फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर मेरे लिए एक बड़ी राहत है| इसके लिए मैं कंपनी का और अदाणी फाउंडेशन को धन्यवाद देता हूँ|”

ग्राम बड़े भंडार की सरपंच श्रीमती मोहरमति सिदार ने कहा कि,”हमारे गांव के साथ-साथ आसपास के गांव के लाभार्थी भी इस शिविर में अपने नेत्र जाँच कराने आये हैं| अदाणी फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह शिविर नेत्र चिकित्सा की दिशा में कंपनी के द्वारा किया गया एक अनुकरणीय पहल है, एवं इस प्रकार के स्वास्थ्य सम्बन्धी शिविरों का आयोजन समय-समय होते रहना चाहिए।”

अदाणी फाउंडेशन के बारे में:

1996 में स्थापित, अदाणी फाउंडेशन वर्तमान में 18 राज्यों में सक्रिय है, जिसमें देश भर के 2250 गाँव और कस्बे शामिल हैं। फाउंडेशन के पास प्रोफेशनल लोगों की टीम है, जो नवाचार, जन भागीदारी और सहयोग की भावना के साथ काम करती है। वार्षिक रूप से 3.2 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित करते हुए अदाणी फाउंडेशन चार प्रमुख क्षेत्रों- शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, सतत आजीविका विकास और बुनियादी ढा़ंचे के विकास, पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सामाजिक पूंजी बनाने की दिशा में काम करता है। अदाणी फाउंडेशन ग्रामीण और शहरी समुदायों के समावेशी विकास और टिकाऊ प्रगति के लिए कार्य करता है, और इस तरह, राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान देता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]