अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता

बिलासपुर 28 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। जिले के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। महाविद्यालयीन स्तर पर नशामुक्ति की जागरूकता में अल्पसंख्यक समुदाय की भागदारी विषय पर तथा विद्यालयीन स्तर पर अल्पसंख्यक समुदाय और शिक्षा का अधिकार विषय पर निबंध प्रतियोगिता हुई।

प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित करने के लिए प्राथर्ना सभा भवन जल संसाधन परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों और अन्य प्रतियोगियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्राथर्ना भवन में गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई, उसके बाद छत्तीसगढ़ी राज्य गीत अरपा पैरी की धार का भी गायन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने शामिल छात्रों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि श्री विजय पाण्डेय ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि निबंध शब्दोंं के चयन और विचारों को अभिव्यक्त करने की कला है। इस अवसर पर सहायक संचालक डॉ. अजय कौशिक, सहायक प्राध्यापक के.के. शर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं अतिथि मौजूद रहे।