सूरज की रोशनी से बुझ रही ग्रामीणों की प्यास

दंतेवाड़ा 28 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। जिले में राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) विभाग ने सोलर ड्यूल पंप के माध्यम शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। गांव की महिलाओं को सुगमता से पानी उपलब्ध हो रहा है। दूरस्थ क्षेत्रों में सोलर ड्यूल पंप से जहां एक ओर खेती में प्रोत्साहन से उत्पादन में वृद्धि हो रही है। वही दूसरी ओर पीने का स्वच्छ जल मिल रहा है

राज्य सरकार के जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत जिला दंतेवाड़ा अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में शुद्ध पेयजल उपलब्धता के लिए सोलर ड्यूल पंप स्थापना के लिए स्वीकृति प्रदाय की गई है जिसके तहत विभिन्न 9 स्थलों में सौर संयंत्र स्थापित कर लिया गया है। जिससे ग्रामीण इनसे पानी भरने लगे हैं।

वहीं 21 स्थानों पर निर्माण कार्य प्रगतिरत है। जिन स्थलों पर संयंत्र स्थापित किया गया है। उन स्थलों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने ग्रामीणों के घरों में पाईप लाईन के माध्यम से पेयजल सप्लाई का कार्य किया रही है। जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की समुचित लाभ मिल रहा है। पानी की किल्लत से जूझ रहे गांव इससे लाभांवित हो रहे हैं। सोलर ड्यूल पंप के माध्यम से ग्रामीणों को पूरे दिन 24 घण्टे पीने का साफ पानी मिल रहा है।