गृहमंत्री साहू ने पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ 

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने रविवार 27 फरवरी को जिला चिकित्सालय दुर्ग (DURG NEWS) पहुंचकर राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने यहां बच्चों को दो बूंद ड्राप पिलाकर अपना आशीर्वाद भी दिया। इस अवसर पर उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि पोलियो बच्चों के लिए बहुत ही घातक बीमारी है। इसकी चपेट में आने से बच्चे का संपूर्ण जीवन नष्ट हो जाता है।

पोलियो से बचाने के लिए विश्व के साथ ही भारत में भी अभियान चलाया जा रहा है। पोलियो ड्राप पिलाकर हम इस बीमारी को दूर भगा सकते हैं । उन्होंने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपने बच्चों को पोलियो ड्रॉप (DURG NEWS) अवश्य पिलाएं। उन्होंने कहा कि पोलियो को जड़ से समाप्त करने के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है। इस अवसर दुर्ग विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, सीएमएचओ डॉ गंभीर सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ आरके देवांगन, जीवनदीप समिति से दिलीप ठाकुर और अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।