चोरी के स्र्पये मौज उड़ाते दो नाबालिग पकड़ाए, खरीद लिए थे मोबाइल और कपड़े

बिलासपुर 27 फ़रवरी (वेदांत समाचार)।  रतनपुर क्षेत्र के कर्रा स्थित पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) के ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी के बाद दोनों नाबालिग आरोपित बेतहाशा खर्च करने लगे। इसकी भनक लगने पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें चोरी की घटना का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने आरोपित को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया है।

रतनपुर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह ने बताया कि कर्रा में रहने वाले संकटमोचन चौबे गांव में ही पीएनबी का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं।बुधवार की रात चोरों ने ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़कर नकद 93 हजार 910 स्र्पये पार कर दिए। इसकी शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरों की लाश कर रही थी। जांच के दौरान पता चला कि क्षेत्र के जाली में रहने वाले दो नाबालिग इन दिनों बेतहाशा खर्च कर रहे हैं। नाबालिग ने नया मोबाइल और कपड़े खरीदे हैं। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें उसने अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया। पुलिस ने दोनों नाबालिग को गिरफ्तार कर 27 हजार स्र्पये नकद, चोरी के स्र्पये से खरीदा मोबाइल और कपड़े जब्त किए हैं। आरोपितों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।

पहले भी की थी चोरी और लूटरतनपुर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह ने बताया कि आरोपित नाबालिग पहले भी चोरी और लूट के मामले में पकड़े गए थे। दोनों नाबालिग नशा भी करते हैं। घटना के बाद पुलिस ने अपने मुखबिर को उनकी गतिविधियों पर नजर रखने को कहा था। मुखबिर ने पुलिस को बताया कि दोनों नाबालिग की गतिविधियां संदिग्ध है। चोरी के बाद से ही नाबालिग लगातार खर्च कर रहे थे। चोरी के स्र्पये से वे मौज मस्ती के साथ ही महंगे सामान की खरीदारी कर रहे थे। इससे वे पुलिस की नजर में आ गए। जानकारी की तस्दीक कराने के बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]