सगाई टूटने के तीसरे दिन युवती ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली

बिलासपुर 26 फ़रवरी (वेदांत समाचार)।  न्यायधानी के सीपत क्षेत्र में रहने वाली युवती ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पूछताछ में मृतिका के स्वजनों ने पुलिस को बताया कि युवती की शादी होने वाली थी। अचानक तीन दिन पहले उसकी सगाई टूटी थी। तब से वह गुमसुम रहने लगी थी। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम बमहू के रहने वाली आरती दास पिता रामगोपाल 19 वर्ष घर के काम में परिवार के हाथ बंटाती थी। बीते शुक्रवार को सुबह आरती घर पर थी। स्वजन भी अपने अपने काम पर व्यस्त थे। इसी दौरान आरती की तबीयत खराब हो गई। उसे उल्टी होने लगी। घर पर मौजूद स्वजनों ने उसे उल्टी करते हुए देख कर पूछताछ की। तब आरती ने कीटनाशक दवा पीने की जानकारी दी।

घबराए स्वजनों ने आनन फानन में उसे सिम्स मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। इस दौरान स्वजनों ने सिम्स के डाक्टरों को कीटनाशक दवाई पीने की बात बताई। इसके बाद डाक्टर ने गंभीर युवती को मेडिकल वार्ड में भर्ती किया और तत्काल इलाज शुरू कर दिया। धीरे धीरे युवती की तबीयत बिगड़ने लगी। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

डाक्टर ने जांच कर युवती को मृत घोषित कर दिया और स्वजनों को जानकारी दी। इसके बाद सबको वार्ड से मरच्यूरी शिफ्ट करने के निर्देश दिए। सिम्स के वार्ड ब्वाय ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी ले गए। मौत की सूचना सिम्स पुलिस चौकी को दी गई। सिम्स चौकी प्रभारी ने पंचनामा तैयार किया और मृतका के स्वजनों का बयान दर्ज किया।

स्वजनों ने खुदकुशी के कारण को जानने से इन्कार कर दिया है। पुलिस ने पांच लोगों का लिखित में बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया। फोरेंसिक विभाग के डाक्टरों ने मृतिका के शव का पोस्टमार्टम किया गया। फिर शव को स्वजनों को सौप दिया गया। पुलिस मार्ग कायम कर मामले की जांच कर रही हैं।

शादी तय हो चुकी थी

स्वजनों ने पुलिस को बताया कि मृतका की शादी तय हो चुकी थी। स्वजन तैयारी में जुटे थे। तीन दिन पहले अचानक सगाई टूट गई। तब से आरती शांत व परेशान रहने लगी थी। किसी से ठीक से बात नही करती थी। स्वजन दूसरे जगह रिश्ते देख रहे थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]