Russia Ukraine War: पीछे नहीं हटेगा रूस, कहा- यूक्रेन की सेना के हथियार डालने के बाद ही करेंगे उससे बातचीत

यूक्रेन पर रूस लगातार दबाव बनाता जा रहा है. यूक्रेन के शहरों और सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले करने और तीन तरफ से सैनिकों व टैंकों को भेजने के बाद शुक्रवार को रूस के सुरक्षा बल राजधानी कीव के बाहरी इलाकों तक पहुंच गए हैं. इस बीच रूस ने साफ कर दिया है कि यूक्रेन के हथियार डालने के बाद ही वह बातचीत के लिए तैयार होगा. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार को कहा कि मास्को उस समय कीव के साथ बातचीत करने के लिए तैयार होगा, जब एक बार यूक्रेन की सेना अपने हथियार डाल दे. उन्होंने यह भी कहा कि मास्को नहीं चाहता कि यूक्रेन पर “नियो-नाज़ियों” का शासन हो.

रूस के सैनिकों ने दूसरे दिन भी हमले जारी रखे हैं. राजधानी कीव में धमाकों की कई आवाजें सुनी गई हैं. पश्चिमी नेताओं ने एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने एक ऐसे हमले को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद की गुहार लगाई जो उनकी लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को गिरा सकता है, बड़े पैमाने पर इसमें लोग हताहत हो सकते है और वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच सकता है.

यूक्रेन की सेना ने कहा कि रूस के सेना कीव से लगभग पांच किलोमीटर (तीन मील) की दूरी पर देखा गया है, वे हमले के लिए यूक्रेन की राजधानी की ओर बढ़ रहे हैं. पुलिस ने लोगों से शहर में एक मेट्रो स्टेशन से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा क्योंकि इलाके में गोलियां चल रही हैं. यूक्रेन के खिलाफ बड़े सैन्य अभियान की घोषणा करते हुए पुतिन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा एवं प्रतिबंधों को नजरंदाज किया और अन्य देशों को चेतावनी दी कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास के ऐसे परिणाम होंगे, जो उन्होंने कभी नहीं देखे होंगे.