अमेरिकी ,20फरवरी 2025:अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत में मतदाता जागरूकता के लिए 21 मिलियन डॉलर के खर्च पर उठाए सवाल। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ‘DOGE’ के उस खुलासे पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें भारत में मतदाता जागरूकता के लिए 21 मिलियन डॉलर खर्च किए जाने का जिक्र था।
ट्रम्प ने कहा, “भारत में मतदाता जागरूकता के लिए 21 मिलियन डॉलर खर्च करने की क्या जरूरत थी? मुझे लगता है वे किसी और को चुनाव जिताने की कोशिश कर रहे थे। हमें इस बारे में भारत सरकार को बताना चाहिए।”
इधर ट्रम्प के मतदाता जागरूकता के नाम पर भारत को प्रस्तावित फंडिंग मामले में अब भारत में राजनीति तेज हो गयी है. इस मामले में अब सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है की “बांग्लादेशी घुसपैठिया वोटर कैसे बनेंगे, उनका वोट मोदी जी की भाजपा के ख़िलाफ़ कैसे पड़ेगा,इसी बात के लिए USAID पैसे देती थी। विपक्ष की घटिया मानसिकता की राजनीति का पर्दाफाश होगा ।”
ये बात खुद सांसद दुबे ने अपने X पोस्ट में किया। ध्यान रहे, 16 फरवरी को, DOGE ने ऐसे करदाताओं द्वारा वित्त पोषित कार्यक्रमों की सूची प्रकाशित की जिन्हें बंद कर दिया गया है, जिसमें भारत के मतदाता जागरूकता के लिए आवंटित 21 मिलियन डॉलर भी शामिल है।
भारत में सत्तारूढ़ भाजपा ने अब रद्द हो चुकी इस फंडिंग को “भारत की चुनावी प्रक्रिया में विदेशी हस्तक्षेप” करार दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित मालवीय ने एक बयान में कहा, “मतदाता जागरूकता के लिए 21 मिलियन डॉलर? यह निश्चित रूप से भारत की चुनावी प्रक्रिया में विदेशी हस्तक्षेप है। इससे किसको लाभ होता है? निश्चित रूप से शासक दल को नहीं!”