रेप के आऱोपी का मिला शव, मुलायम सिंह के साढ़ू और बीजेपी नेता समेत पांच पर FIR

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरेया जिले (Auraiya District) के बिधूना में रेप का का मामला दर्ज होने के बाद गायब युवक का शव मिला है. इस मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के साढ़ू और बीजेपी नेता प्रमोद गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के आर्यनगर वनखंडेश्वर मंदिर के पीछे खेत में पेड़ की टहनी पर घर से गायब युवक का लटकता हुआ शव मिला है. वहीं पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक युवक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपने रिश्तेदारों से माफी मांगी है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल इस मामले में पुलिस ने युवक के रिश्तेदार की शिकायत पर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बहनोई, पूर्व विधायक और वर्तमान में बीजेपी नेता प्रमोद गुप्ता समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है इस मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. जानकारी के मुताबिक जिले के आर्यनगर निवासी अनुज शाक्य सब्जी मंडी में काम करता था और 22 फरवरी को एक युवती ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. महिला का आरोप था कि उसकी छोटी बहन के साथ अनुज ने रेप किया है. वहीं अनुज की बलराम और कुछ लोगों ने पिटाई की थी.

अनुज को हो रही थी तलाश

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और इस मामले में बलराम और उसके चचेरे भाई योगेंद्र को पकड़ लिया गया. पुलिस इस मामले में अनुज की तलाश कर रही थी. लेकिन गुरुवार सुबह अनुज का शव सुबह करीब सात बजे खेत में पेड़ की टहनी से लटका मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और शव की शिनाख्त अनुज के तौर पर हुई. थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि युवक के पास से सुसाइड नोट मिला है इसमें उसने किसी पर आरोप नहीं लगाया है और लिखा है कि आप सभी मुझे बहुत प्यार करते थे लेकिन मैं आपके लिए अच्छा नहीं बन सका.

पहले भी युवक के खिलाफ युवती ने कराया था मामला दर्ज

मृतक अनुज की बहन अर्चना ने पुलिस शिकायत में आरोप लगाया कि 8 नवंबर-2020 को युवती ने अपनी छोटी बहन के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप अनुज पर लगाया था. ये मामला झूठा था और इसमें पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता, युवती और उसकी बहन ने दबाव बनाकर पांच लाख रुपये वसूले थे. इसके बाद शिकायत को वापस ले लिया गया. वहीं एक बार फिर अनुज पर मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस का कहना है किबहन की शिकायत पर पूर्व विधायक के साथ लड़की, उसकी बहन, मां और भाई के खिलाफ हत्या, सबूत छिपाने, साजिश रचने, बगावत करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.