यूक्रेन में फंसी भिलाई की छात्राएं, लगाई मदद की गुहार

दुर्ग 25 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग से लोगों की टेंशन बढ़ गई है. भिलाई से मेडिकल की पढ़ाई करने गई 3 छात्राएं यहां फंस गई हैं. लगातार हो रहे बम धमाकों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. यूक्रेन में पढ़ रह रही छात्राओं ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. बता दें कि एक छात्रा का उनके परिजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा था. हालांकि विधायक के माध्यम से उनके पिता से संपर्क हो पाया. इस दौरान छात्रा ने मदद की गुहार लगाई है. छात्रा ने बताया कि यहां बम धमाकों से यूक्रेन दहल उठा है, वहीं मोबाइल बंद करा दिए गए हैं. इसके आलावा बैंकों में पैसा निकालने कतारे लगी हैं. राशन लेने के लिए दुकानों में भीड़ है. विधायक की मदद से छात्र ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी चर्चा कर मदद की गुहार लगाई है.

मिली जानकारी के अनुसार भिलाई मॉडल टाउन से मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गई मेडिकल स्टूडेंट दीप्ति पांडेय और अन्य स्टूडेंट्स ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. दीप्ति ने अपने पिता अशोक पांडेय से फोन पर बातचीत किया है. दीप्ति सहित भिलाई से 3 छात्राएं यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने आई हैं. रूस के हमले के बाद वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. उन्हें लेने के लिए एयर इंडिया का एक प्लेन आया था, लेकिन एयरपोर्ट पर मिसाइल अटैक होने के बाद प्लेन लौट गया.