बचे हुए हितग्राहियों का शिविर आयोजित कर अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाएं – कलेक्टर

जांजगीर चांपा,24 फरवरी, (वेदांत समाचार)। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने जिले में महा- अभियान चलाकर बचे हुए सभी हितग्राहियों का शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं।


कलेक्टर ने महाअभियान चला कर शिविरों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सभी जनपद सीईओ , नगरीय निकायों के सीएमओ, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास , ई जिला प्रबंधक और सीएससी मैनेजर को निर्देशित किया है। जिससे जिले में कोई भी पात्र हितग्राही न छूटे और हितग्राहियों का शत प्रतिशत पंजीयन किया जा सके।


छूटे हुए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के हितग्राही, जिनके पास राशन कार्ड है, अथवा एसईसीसी सूची में नाम है उसे इस लिंक के माध्यम से सभी अपने ग्राम वार बाक़ी बचे हितग्राहियों की सूची निम्न वेबसाइट में देख सकते हैं- https://dkbssy.cg.nic.in/secure/login.aspx)
ऐसे हितग्राही शिविर अथवा नज़दीकी सीएससी सेंटर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
इसके लिए कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत वार,नगरीय निकाय वार बचे हुए हितग्राहियों की सूची ग्राम पंचायतों,नगरीय निकायों में चस्पा करने अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।