क्रिकेट संघ बिलासपुर के वासुदेव बरेठ का चयन एम आर एफ पेस फाउंडेशन चेन्नई में

विनीत चौहान

बिलासपुर 24 फरवरी (वेदांत समाचार)। क्रिकेट संघ बिलासपुर के लिए बड़े ही हर्ष की बात है की हमारे बिलासपुर के वासुदेव बरेठ का चयन एम आर एफ पेस फाउंडेशन चेन्नई में फुल टाइम ट्रेनिंग के लिए चयन किया गया है।

क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि एम आर एफ पेस फाउंडेशन में चयन अंडर 19 कुच बिहार ट्रॉफी में अच्छे और तेज गेंदबाज़ी के प्रर्दशन को देखते हुए चयन किया जाता है।
और उसी के आधार पर बिलासपुर के दो खिलाड़ी वासुदेव बरेठ और मयंक यादव का चयन किया गया था। जो 17 और 18 फ़रवरी 2022 को चेन्नई में ट्रायल के लिए बुलाया गया।


जिसके पश्चात ही बिलासपुर के वासुदेव बरेठ को फुल टाइम ट्रेनिंग के लिए चयन किया गया। वासुदेव बरेठ एम आर एफ पेस फाउंडेशन मैं महान गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा से ट्रेनिंग लेंगे। जिसके लिए वासुदेव बरेठ को 27 फ़रवरी 2022 को रिपोर्टिंग करना है।

वासुदेव बरेठ के कामयाबी और एम आर एफ पेस फाउंडेशन में चयन होने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, देवेंद्र सिंह, अनुराग बाजपाई, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव ,महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला, कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार,फिरोज अली, अभिषेक सिंह, शेख अल्फाज, अभिनव शर्मा, महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया