मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अगर निजाम बदल जाए तो इसमें चौंकने वाली बात नहीं होगी. दरअसल ग्वालियार (Gwalior) में जैन संत मुनि विहर्ष सागर महाराज ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को जल्द ही मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का आर्शीवाद दिया है. मंगलवार को ग्वालियर में आयोजित पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव में ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे थे. यहां उन्होंने मुनिश्री विहर्ष सागर और विहर्ष सागर से आशीर्वाद लिया. इसी दौरान मुनि विहर्ष सागर ने कहा कि यहां चर्चा होती है कि हो सकता है कुछ दिन बाद सिंधिया जी को आप मुख्यमंत्री के रूप में देखें. उनके यह बोलते ही वहां सिंधिया समर्थकों ने जयकारे लगाने शुरू कर दिए.
जैन मुनिश्री विजयेश सागर ने कहा, ‘हमारे सिंधिया जी देखना अभी कुछ दिन बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में दिख सकते हैं. आप पब्लिक की पूरी तरह सेवा करना और एमपी को चमकाना, क्योंकि हमारा मध्य प्रदेश अन्य राज्यों की अपेक्षा अभी बहुत पीछे है.’ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आशीर्वाद देने के बाद विजयेश सागर महाराज ने कहा कि सिंधिया हमेशा विकास की बात करते हैं.
‘युद्ध कोई भी हो जीत हमेशा धर्म और सत्य की होती है’
जैन मुनिश्री ने कहा सिंधिया ग्वालियर के विकास के साथ ही प्रदेश में नए आयामों को स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. युद्ध चाहे महाभारत का हो या राजनीति का हमेशा धर्म और सत्य की जीत होती है. सही समय पर सही निर्णय ही आपको सफल बनाते हैं. यह बात सुनते ही सिंधिया ने मुनिश्री को नमस्कार किया. इसके बाद मुनिश्री ने कहा कि यहां सभी चर्चा करते हैं कि हो सकता है कि आने वाले कुछ समय में सिंधिया को मुख्यमंत्री के रूप में देखें.
ग्वालियर प्रवास पर है सिंधिया
बता दें कि मंगलवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ग्वालियर प्रवास पर थे. यहां उन्होंने कई विकास कार्यों का शुभारंभ किया. कुछ नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण भी किया. मुख्य अतिथि के रूप में वर्चुअल रूप से प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और अध्यक्ष के रूप में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल रहे. दोपहर में कार्यक्रम के बाद सिंधिया फूलबाग पर चल रहे पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव में भी पहुंचे थे.
[metaslider id="347522"]