गालों पर रचेगा गोबर का गुलाल, इस बार देश-विदेश में चढ़ेगा छत्तीसगढ़िया रंग

रायपुर: गोबर से बने विभिन्न प्रकार की कलाकृति तैयार करने वाले रायपुर के रितेश इस बार होली को भी गोमय बनाने जा रहे हैं. रितेश होली के लिए रंग-गुलाल गाय के गोबर से तैयार कर रहे हैं. गोबर से गुलाल बनाने के लिए हर्बल पाउडर, सूखे फूल की पखुड़िया, वेस्टेज फूल का उपयोग करते है।

पशुपालक रितेश ने बताया कि गए के गोबर से बना गुलाल लोगों को काफी पसंद आ रहा है, फिलहाल रायपुर नगर निगम से काफी मांग है।

हमारी कोशिश है कि जो भी मांग है उसके हिसाब से हम लोग गुलाल बना सकें,उन्होंने कहा की आम लोग उपयोग करते हुए उसमें रसायन का उपयोग किया जाता है. उससे लोगों को स्किन प्रॉब्लम होती है. गोबर से बना जो उसमें न तो लोगों का स्किन खराब होगी और न हीं आपकी सेहत में कोई परेशानियां आएंगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]