सीएम शिवराज आज करेंगे बेघर लोगों के घर का सपना पूरा, 50 हजार पीएम आवासों में कराएंगे गृह प्रवेश

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) में नवनिर्मित 50 हजार आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाएंगे. यह आवास 1925 करोड़ रूपये की लागत से बनाये गये हैं. मुख्यमंत्री चौहान इसके साथ ही 1155 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 30 हजार नवीन आवासों का भूमि-पूजन भी करेंगे. कार्यक्रम में ही मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना के 26 हजार 500 हितग्राहियों के खाते में 250 करोड़ रूपये ट्रांसफर करेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान का वर्चुअल कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कनवेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में दोपहर 3 बजे से होगा.

कार्यक्रम को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह और राज्य मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया भी संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री चौहान हितग्राहियों से बातचीत भी करेंगे. कार्यक्रम सभी नगरीय निकायों में भी होगा.

योजना में ये है खास बातें

  • प्रदेश में पात्र हितग्राहियों के लिए अभी तक 8 लाख 68 हजार आवास स्वीकृत.
  • 4 लाख 72 हजार हितग्राहियों के आवास पूर्ण हो चुके हैं.
  • शेष आवासों का निर्माण प्रगति पर है.
  • बी.एल.सी. घटक अंतर्गत हितग्राहियों के द्वारा आवास का निर्माण स्वयं किया जाता है.
  • चयनित हितग्राहियों को प्रति आवास 2 लाख 50 हजार रूपये का अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है.इसमें प्रति आवास केन्द्रांश
  • 1 लाख 50 हजार रूपये तथा प्रति आवास राज्यांश एक लाख रूपये सम्मिलित है.
  • आवास निर्माण की शेष राशि हितग्राही के द्वारा स्वयं वहन की जा रही है.
  • कमजोर आय वर्ग श्रेणी के पंजीकृत निर्माण श्रमिक, जो हितग्राही अंश की पूर्ति करने में सक्षम नहीं होते हैं, को भी उनके
  • अंशदान की पूर्ति में राज्य के द्वारा एक लाख रूपये तक अतिरिक्त अनुदान मुख्यमंत्री भवन एवं संनिर्माण कर्मकार आवास योजना के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है.
  • आवास की रजिस्ट्री में प्रथम नाम हितग्राही परिवार की महिला का अंकित किया जा रहा है.
  • प्रदेश में विशेष प्रयासों से ई.डब्ल्यू.एस, एल.आई.जी. तथा एम.आई.जी. श्रेणी के 1 लाख 20 हजार आवासहीन परिवारों को भी आवास निर्माण के लिए ब्याज सब्सिडी उपलब्ध करायी गई है.

वहीं इंदौर नगर निगम ने कार्यक्रम का आयोजन बड़ा बांगड़दा (गोम्मट गिरि के पास) स्थित नर्मदा परिसर में किया है. इसमें हितग्राहियों के साथ-साथ विधायक, पूर्व महापौर, पूर्व पार्षद और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]