सीईओ ने किया मनरेगा सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा

गौठानो में मल्टी एक्टिविटी कार्य शत-प्रतिशत हो – सीईओ

सूरजपुर 22 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने जिले में  मनरेगा अंतर्गत संचालित विकासात्मक एवं विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की विकासखंड वार कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी  अंतर्गत विकास कार्य किए जा रहे हैं उन्हें प्राथमिकता के साथ करते हुए निरंतर कार्य जारी रखने के निर्देश दिए हैं तथा प्रत्येक गौठानो में रोजगार की उपलब्धता बनी रहे उसके लिए निरंतर मल्टी एक्टिविटी के कार्य  शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी क्रियाशील गौठान में निर्माणाधीन शेड कार्य को पूर्ण करने, पानी की पर्याप्त उपलब्धता, लाइटिंग व्यवस्था आदि व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। सीईओ राहुल देव ने गोबर खरीदी, गौठान में चरवाहा की व्यवस्था तथा सभी आजीविका की गतिविधि बेहतर करने निर्देशित किया है। प्रत्येक गौठान में लेमन ग्रास लगाने के निर्देश दिए।उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल कनेक्शन के माध्यम सेघर घर पहुंचाए जा रहे उसका शत प्रतिशत  क्रियानयन करने निर्देशित किया तथा 15 वा वित्त से बनाए जा रहे नल नल कनेक्शन के कार्य को पूर्ण करने  तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल कनेक्शन कार्य में प्रगति लाकर निरंतर  मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने  जर्जर पंचायत भवन को  मरम्मत करने के निर्देश दिए।


सीईओ राहुल देव  ने  नरेगा अंतर्गत सभी विकास खंडों में विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं निर्धारित माना  कार्य दिवस के लक्ष्य को ध्यान में रखकर महिलाओं को प्राथमिकता से कार्य देने कहां है। उन्होंने वन अधिकार पत्र प्राप्त हितग्राहियों को भी मनरेगा अंतर्गत कार्य उपलब्ध कराने कहां है तथा भुगतान की प्रक्रिया समय अवधि में करने के निर्देश दिए।


         जिला पंचायत सीईओ ने मनरेगा अंतर्गत संचालित समस्त कार्यों को समय अवधि में पूर्ण करने निर्देशित किया। उन्होंने नरवा , धान चबूतरा निर्माण, गौठान के प्रगति रत कार्य, आंगनबाड़ी भवन निर्माण की प्रगति के कार्य, पंचायत के वसूली संबंधी कार्य को समय अवधि में  पूर्ण करने कहां है।


उन्होंने सभी जनपद सीईओ को सभी गौठानों में मल्टी एक्टिविटी के कार्यों हेतु मुर्गी शेड, बकरी शेड, मछली पालन, मशरूम सहित अन्य गतिविधियां निरंतर संचालित करने जिले के सभी गौठनो में प्रारंभ करें निर्देशित किया है। जिससे रोजगार की उपलब्धता निरंतर बनी रहे। उन्होंने  गौठनों में  गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी करने, खाद निर्माण करने, खाद की बिक्री करने निर्देशित किया है। जिला पंचायत सीईओ ने जिन गौठानो में गोबर खरीदी नहीं की जा रही है वहां प्राथमिकता के साथ गोबर खरीदी की व्यवस्था सुनिश्चित करने जनपद सीईओ को दिए हैं। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत किए जा रहे शौचालय निर्माण कार्यों की समीक्षा की तथा शौचालय को गुणवत्ता युक्त निर्माण करने के निर्देश दिए हैं तथा अपूर्ण है उन्हें शीघ्र पूर्ण करने कहा है। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर घर पानी पहुंचाने का कार्य चल रहा है उस पर निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए पाइप एवं पंप लगाने स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र सहित जहां भी लग रहे हो उसे प्राथमिकता से पूर्ण करने निर्देश दिए।जिले में प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना तहत बनाए जा रहे सड़कों के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी करने निर्देशित किया। सभी जनपद पंचायत सीईओ, तकनीकी सहायक ,पी ओ उपस्थित थे।