कोरोना काल में बेरोजगारी की समस्या (Unemployment news) चरम पर है. ऐसे में फर्जी नौकरी (Fake Jobs) का खेल बढ़ गया है. महीनों से बेरोजगार लोग भी फर्जी नौकरी के झांसे में फंस जाते हैं. ऐसे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department)की तरफ से लोगों को विशेष रूप से आगाह किया गया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि किसी तरह के फ्रॉड से सावधान रहें. अगर आपको किसी तरह की नौकरी का प्रलोभन दिया जा रहा है तो यह फर्जी है. कई लोगों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी को लेकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी जारी किया जा रहा है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से जारी पब्लिक नोटिस में कहा गया है कि कुछ लोगों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी का झांसा दिया जा रहा है. कई कैंडिडेट को फर्जी ऑफर लेटर और ज्वाइनिंग लेटर भी जारी किया गया है. इन फर्जीवाड़ों से सावधान रहने की जरूरत है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नौकरी SSC के जरिए
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से कहा गया है कि डिपार्टमेंट में ग्रुप-बी और ग्रुप-सी की नौकरी भी SSC यानी स्टॉफ सलेक्शन कमिटी की तरफ से जारी किया जाता है. इस संबंध में पूरी जानकारी SSC की वेबसाइट पर अपलोड की जाती है. चयन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है. ऐसे में लोगों से यह अपील है कि वे किसी तरह के झांसे में नहीं आएं और फर्जी नौकरी की लालच में नहीं पड़ें.
पार्ट टाइम जॉब के ऑफर से अलर्ट!
देश में ऐसे कई बेरोजगार युवा हैं, जो नौकरी की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है, क्योंकि इंटरनेट तो आज के समय में सभी के पास उपलब्ध है, ऐसे में लोग पार्ट टाइम जॉब के झांसे में फंस जाते हैं. अगर आपको भी पार्ट टाइम जॉब से 40-50 हजार महीने में कमाने के ऑफर मिल रहे हैं, तो सावधान हो जाएं, क्योंकि साइबर क्रिमिनल की आपके पैसों पर नजर है. गृह मंत्रालय की साइबर क्राइम यूनिट साइबर दोस्त ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से लोगों को झूठी नौकरी की पेशकश को पहचानने और सतर्क रहने की हिदायत दी है.
कैसे करें खुद का बचाव?
- सबसे पहले आपको असत्यापित लिंक पर क्लिक करने से बचना होगा, खासतौर पर इस बात का ध्यान रखें कि, बेशक लिंक कितना भी आकर्षक क्यों ना हो, आपको इन तरह के मैसेज पर रिप्लाए नहीं करना है.
- अनजान व्यक्ति के साथ कोई भी आर्थिक लेन-देन करने से पहले सतर्कता बरतें. दरअसल कई लोग जॉब देने के लिए पहले पैसों की मांग करते हैं और फिर पैसे लेकर गायब हो जाते हैं, इसलिए किसी को जॉब के लिए पैसे ना दें. साथ ही अनजान व्यक्तियों के साथ लेनदेन ना करें, ऐसा करने से आपकी निजी जानकारी साइबर क्रिमिनल के पास पहुंच सकती है और आपकी जानकारी हैक करते हुए आपके खाते से पैसे निकल सकते हैं.
- अगर आपको किसी भी नंबर से कॉल करते हुए नौकरी के झांसे में फंसाया जा रहा है, तो तुरंत इन फ्रॉड मोबाइल नंबरों की रिपोर्ट करें और इन स्कैमर्स के मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दें.
- अगर आपके साथ किसी भी तरह का साइबर क्राइम हो जाता है, तो आप गृह मंत्रालय की क्राइम यूनिट की ऑफिशियल वेबसाइट https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
[metaslider id="347522"]