15 दिन में नहीं निकला हल तो रायपुर तक पदयात्रा करेंगे कमार भूंजिया, दिया ये अल्टीमेटम

गरियाबंद, 22 फरवरी (वेदांत समाचार)। विशेष पिछड़ी जनजाति कमार एवं भुंजिया जनप्रतिनिधियों ने अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है. समाज के लोगों ने मांगो को लेकर 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. समाज के जनप्रतिनिधियों का कहना है कि उनकी मांगे पूरी नहीं होने पर वे 15 दिन बाद रायपुर तक पदयात्रा करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान अब तक नहीं हो पा रहा है. महत्वपूर्ण बात यह है कि कमाल भुंजिया जनजाति का गरियाबंद जिला मुख्यालय में विकास अभिकरण भी स्थापित है, किंतु अधिकारियों की लापरवाही के चलते इनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है.

कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सिंह सोरी भूंजीया समाज के ग्वाल सिंह शोरी कमार समाज के जिला अध्यक्ष नवतू राम कमार बैसाखु राम कमार ने आज गरियाबंद कलेक्टरेट एसडीएम कार्यालय तथा थाने में एक ज्ञापन देते हुए कहां है कि विशेष पिछड़ी जनजातियों के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने पहले नियम बनाया गया था जिसके अनुसार समाज के युवाओं को नियुक्ति दिया जाए वंचित कमार जनजाति के उन लोगों को वन अधिकार पत्र एवं राजस्व पट्टा प्रदान किया जाए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]