सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- जनता से नाक रगड़कर माफी मांगे अखिलेश, सपा को समर्थन माने माफियाओं को समर्थन

उत्तर प्रदेश (UP Assembly Election) में चौथे चरण के लिए आज साम 6 बजे चुनाव प्रचार (Election Campaign) थम जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज हरदोई (Hardoi) पहुंचे. यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा के समर्थन मतलब आतंकवाद और माफिया को समर्थन देना. उन्होंने ये भी कहा कि सपा मुखिया जनता से नाक रगड़कर माफी मांगनी चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि साल 2012 से 2017 उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार थी. पहले बिजली और जाति और मजहब होता था. ईद औऱ मोहर्रम होता था तो बिजली आएगी. होली-दिवाली पर नहीं आएगी. आज ऐसा भेदभाव नहीं है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि जो लोग कहते थे कि मोदी वैक्सीन और बीजेपी वैक्सीन है उन्हें वोट की चोट से करारा तमाचा दीजिए. जो कहते हैं कि फ्री बिजली देंगे. 2017 के पहले देते थे क्या. पांच साल में एक भी दंगा नहीं हुआ. पहले हर तीसरे दिन दंगा होता था. 2017 के पहले यही पैसा इत्र वाले मित्र के घर जाता था. बुलडोजर इत्र वालों की छाती पर चढ़ता है और अवैध संपत्ति को गिराने का बी काम करेगा. साल 2017 के पहले 2012 में सपा की सरकार आने पर आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने का काम किया था.