मुस्लिम छात्र अनीस की मौत के मामले की जांच के लिए SIT गठित, ममता बनर्जी ने दिया आदेश, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी रिपोर्ट

हावड़ा के आमता थाना क्षेत्र मुस्लिम छात्र नेता बंगाल में छात्र की मौत अनीस खान की मौत की जांच के लिए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सरकार ने SIT गठन करने का ऐलान किया है. मुख्य सचिव और डीजी के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है. घटना की रिपोर्ट 15 दिन के अंदर देनी होगी. यह घोषणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की. अनीस की मौत की सीबीआई जांच की मांग भी जोर पकड़ रही है. इस मामले में खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हस्तक्षेप किया है. राज्य सचिवालय नबान्न में एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “सरकार निष्पक्ष जांच करेगी. मैं पहले ही बोल चुकी हूं. मैंने डीजी से बात की है. वे पहले ही एक फोरेंसिक रिपोर्ट दे चुके हैं. यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारे लिए कोई मौत वांछनीय नहीं है.” दूसरी ओर, अनीस की मौत के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने स्वतः मामला शुरू किया है और बंगाल सरकार सरकार को कल तक पूरी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. 24 फरवरी सुनवाई जस्टिस राजा शेखर मंथा की अदालत में इस मामले की सुनवाई होगी.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “अनीस के साथ  हमारे अच्छे संबंध थे. अनीस हमारे संपर्क में था. उन्होंने चुनाव में भी मेरी काफी मदद की थी. घटना की जांच कराई जाएगी. हम सिट गठित कर रहे हैं. उस सिट की अध्यक्षता मुख्य सचिव और डीजी करेंगे, जहां सीआईडी ​​होती है, वहां सिट होती है. सब मिलकर जांच करेंगे. मैं परिवार को विश्वास रखने के लिए भी कहूंगी. ”

पीड़ित परिवार ने की है सीबीआई जांच की मांग

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वह अनीस के परिवार से मिलना चाहती हैं उन्हें राज्य सचिवालय तलब किया गया है. दोपहर दो बजे वे राज्य सचिवालय आकर सीएम से मुलाकातकरेंगे. बता दें कि अनीस की मौत को लेकर बंगाल की राजनीति में वबाल मचा हुआ है. सीपीएम नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा, ‘एक युवा लड़का, एक विरोध करने वाला लड़का, एक छात्र नेता मारा गया है. यह राजकीय हत्या है. वे न्याय चाहते हैं. सूचना लीक होने के बाद अचानक तीन-चार दिन बाद मुख्यमंत्री ने संदेश भेजा कि अगर वे चाहें तो मिल सकते हैं. उन्हें नबान्न में आकर मिलने दें. मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य भी रिजवानुर के समय में घर गए थे. इस घटना में कोई समानता नहीं है.”

अमता के छात्र की मौत का मामला जा रहा है उलझता

बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा, ‘घटना की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. इसलिए अगर वह जांच की जाती है, तो यह साबित होगा कि पुलिस घटना में शामिल है या नहीं.” दूसरी ओर, मंत्री पुलक रॉय आज सुबह अनीस के घर गए और उन्हें गांव वालों के विरोध का सामना करना पड़ा. आमता के छात्र नेता की रहस्यमयी मौत और उलझती जा रही है. जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अनीस का शव 23 फीट की ऊंचाई से गिरा था. शव घर की दीवार से तीन फीट दूर गिरा था. कथित तौर पर खिड़की से बाहर धकेल दिया गया था, हालांकि पुलिस को अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]