भारत-बांग्लादेश की सीमा पर सीमा सुरक्षा बल BSF को बड़ी सफलता मिली है. उत्तर 24 परगना जिले की सीमा पर दक्षिण बंगाल फ्रंटियर (South Bengal Frontier) के तहत, आईसीपी पेट्रापोल, 179 वीं वाहिनी के जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर एक भारतीय ट्रक चालक को 10,000 यूएस डॉलर (US Dollar) के साथ रंगे हाथ पकड़ा. जब्त यूएस डॉलर की भारतीय रूपये में कीमत 7,46,800 रुपए हैं. आईसीपी पेट्रापोल, 179 वीं वाहिनी, सेक्टर कोलकाता, के जवानों ने ड्यूटी के दौरान एक भारतीय ट्रक चालक, जोकि सी डब्ल्यू सी पार्किंग की तरफ आ रहा था, क्योंकि उसका ट्रक (WB 23 C 4427) सीडब्ल्यूसी पार्किंग में खड़ा था. ट्रक चालक की संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सुरक्षा जांच के लिए उस व्यक्ति को पकड़ लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की अच्छे तरीके से तलाशी लेने पर उसके पास से 10,000/- यूएस डॉलर मिले, जो कि उसने गमछे में तथा अन्य जगह छिपा रखे थे.
पकड़े गए ट्रक चालक से पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान अशरफुल दफादार, उम्र 31 वर्ष, पुत्र–महाबूर दफादार, ग्राम जानीपुर, थाना–गोपाल नगर, जिला–उत्तर 24 परगना के रूप में बताई. उसने आगे खुलासा किया कि वह एक ट्रक चालक के रूप में बनगांव में ट्रक (WB 23 C 4427) को चलाता है.
आरोपी ड्राइवर जा रहा था बांग्लादेश
आरोपी ने बताया कि वह सीडब्ल्यूसी पार्किंग, पेट्रापोल, में खड़े हुए ट्रक को लेकर बांग्लादेश जा रहा था. यह पैसे उसके भाई राशिदुल दफादार ने दिए थे. बीएसएफ की ड्यूटी लाइन को पार कर इन पैसों को तुटोल दफादार नाम के व्यक्ति को बांग्लादेश में बेनापोल पार्किंग में सौंपना था. व्यक्ति ने बताया कि जैसे ही वह आईसीपी पेट्रापोल में घुसा तो सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान सीमा सुरक्षा बल ने उसे पकड़ लिया. गिरफ्तार ट्रक चालक को जब्त सामग्री के साथ आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए सीमा शुल्क कार्यालय पेट्रापोल को सौंप दिया गया है.
तस्करों कड़ी नजर रख रहे हैं बीएसएफ के अधिकारी
दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बारे में सीमा शुल्क अधिकारियों को विस्तार से अवगत करा दिया गया है. सीमा सुरक्षा बल और अन्य हितधारक एजेंसी पेट्रापोल में आयात और निर्यात वाहनों और यात्रियों के निजी सामान की आड़ में की जाने वाली तस्करी को रोकने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. अधिकारी ने कहा कि आईसीपी पेट्रापोल के माध्यम से सीमा पार अपराध को अंजाम देने की गलत मंशा रखने वाले तस्करों पर बीएसएफ के जवान लगातार नजर रखे हुए हैं.
[metaslider id="347522"]