फिक्स्ड डिपॉडिट (Fixed Deposit) निवेश वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) के बीच लोकप्रिय है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा इस बार भी रेपो रेट को 4 फीसदी पर बरकरार रखने की घोषणा के बाद भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और HDFC बैंक जैसे बैंकों ने एफडी (FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के बीच गिरती ब्याज दरों के बावजूद छोटे निजी बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन साल की एफडी पर 7 फीसदी तक ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं. आइए ऐसे चार बैंकों के बारे में जानते हैं, जो वरिष्ठ नागरिकों को तीन साल की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं.
आपको बता दें कि RBI की सब्सिडियरी, डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) 5 लाख रुपये तक की फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी पर निवेश की गई राशि पर गारंटी देता है.
इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)
प्राइवेट सेक्टर का इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) वरिष्ठ नागरिकों को 2 साल से 61 महीने में मैच्योर होने वाली जमा पर 7 फीसदी ब्याज की पेशकश कर हा. ये दरें 16 फरवरी, 2022 से प्रभावी हैं.
आरबीएल बैंक (RBL Bank)
आरबीएल बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 24 महीने से 36 महीने से कम समय में मैच्योर होने वाली जमा पर 7 फीसदी ब्याज प्रदान करता है. ये दरें 3 फरवरी, 2022 से प्रभावी हैं. 24 महीने से 36 महीने से कम 7 फीसदी ब्याज दर है.
यस बैंक (Yes Bank)
निजी क्षेत्र का यस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल की एफडी पर 7 फीसदी ब्याज देता है. ये दरें 4 जनवरी 2022 से प्रभावी हैं.
बंधन बैंक (Bandhan Bank)
बंधन बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन साल की एफडी पर 7 फीसदी ब्याज देता है. ये दरें 12 जनवरी 2022 से प्रभावी हैं. बैंक 2 वर्ष व 3 वर्ष से कम एफडी पर 7 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है.
बैंक डूबे तो भी नहीं डूबेगा आपका पैसा
भविष्य में अगर बैंक डूबता है तो डिपॉजिटर्स को कोई परेशानी नहीं होगी. बैंक डूब जाने पर भी उन्हें 3 महीने के अंदर उनका पैसा वापस मिल जाएगा. भारतीय रिजर्व बैंक का सब्सिडियरी DICGC, बैंक डिपॉजिट्स पर बीमा कवर उपलब्ध कराता है. DICGC बैंकों में सेविंग, करंट, रेकरिंग अकाउंट या फिर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) आदि स्कीम्स में जमा 5 लाख रुपये तक की रकम सुरक्षित करती है.
अगर कोई बैंक डिफॉल्टर हो जाता है तो उसके हर डिपॉजिटर को मूल रकम और ब्याज मिलाकर अधिकतम 5 लाख रुपये तक की रकम DICGC अदा करवाएगा. केंद्र सरकार के द्वारा बैंक डूबने की स्थिति में ग्राहकों को 90 दिनों के अंदर बैंक जमा पर 5 लाख रूपए का इंश्योरेंस दिया जायेगा
[metaslider id="347522"]