मोगा में सोनू सूद पर चुनाव आयोग की कार्रवाई, कार को किया जब्‍त, वोटर्स को प्रभाव‍ित करने का आरोप

पंजाब (Punjab) में इस समय राज्‍य की 117 सीटों पर वोटिंग जारी है. वोटिंग के द‍िन चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने अकाली दल की श‍िकायत पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) की कार को मोगा में मतदान केंद्रों पर जाने से रोक दिया है. सोनू पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप है. चुनाव आयोग ने उनकी गाड़ी जब्त कर उन्हें दूसरी गाड़ी में घर भेज दिया और उन्हें घर में ही रहने के निर्देश दिए हैं. अकाली दल के पोलिंग एजेंट दीदार सिंह ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि सोनू सूद मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं. इसके बाद चुनाव आयोग की टीम ने सोनू सूद को फॉलो किया और आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.

खुद को मतदान केंद्रों पर जाने से रोके जाने पर सोनू सूद का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत है. उन्होंने किसी भी तरह से मतदाताओं को प्रभावित नहीं किया. उनके मुताबि‍क, वह सिर्फ अपने समर्थकों से रिपोर्ट ले रहे थे. सोनू प‍िछले काफी समय से अपनी बहन मालव‍िका सूद के ल‍िए प्रचार कर रहे हैं. मालव‍िका मोगा सीट से कांग्रेस की उम्‍मीदवार हैं. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी हरजोत कमल से उनका सीधा मुकाबला है.

फेसबुक लाइव के जर‍िए बहन के ल‍िए मांगा समर्थन

मामले पर डिप्टी कमिश्नर हरीश नैयर का कहना है कि पूरे मामले की रिपोर्ट एसएसपी से तलब की है. इस बारे में प्रशासन का कहना है कि अगर आरोप सही पाए गए तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कोरोना काल में गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद ने आज सुबह फेसबुक लाइव के जरिए भी सभी लोगों से मतदान करने की अपील की थी. उन्होंने मोगावासियों से ज्यादा से ज्यादा मतों से बहन मालविका सूद को विजयी बनाने की प्रार्थना की.

पंजाब में आज राज्‍य की 117 विधानसभा सीटों पर कुल 1304 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस बार चुनाव मैदान में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन के बीच माना जा रहा है. जबकि चौथे राजनीतिक दल के रूप में भाजपा और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी भी मजबूती से चुनाव मैदान में है.

‘आप’ नेता राघव चड्डा ने लगाया बूथ कैप्‍चर‍िंग का आरोप

आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि गुरु हर सहाय विधानसभा सीट की बूथ नंबर 23 से रिपोर्ट आ रही है कि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की है. वे पोलिंग बूथ में प्रवेश कर गए और मतदान अधिकारियों से कह रहे हैं कि वे अपने एनआरआई परिवार के सदस्यों को मतदान करने दें, अन्यथा वे किसी को मतदान करने की अनुमति नहीं देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मजीठिया, फगवाड़ा और तरनतारण समेत कई जगहों पर ईवीएम मशीन खराब हो गई हैं.