नई दिल्ली 20 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। किसी भी लोकतांत्रिक देश में सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका जनता निभाती है। क्योंकि लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा, जनता के लिए होता है। लोकतांत्रिक देश में मतदान जनता का सबसे अहम और ताकतवर अधिकार होता है, जहां जनता यह तय करती है कि देश की सत्ता किसके हाथों में जाएगी। निर्धारित समय पर सभी मतदाता अपने मतों के आधार पर किसी एक पार्टी व नेताओं को जीत दिलाते हैं, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी जरुरी हो जाती है। विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 59 और पंजाब की सभी 117 सीटों पर मतदान हो रहा है। दोनों राज्यों में हो रहे मतदान लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया आह्वान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, ‘पंजाब चुनाव और यूपी चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज हो रहा है। मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं, विशेषकर युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से।
गृह मंत्री अमित शाह ने की अपील
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘मैं उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण के मतदाताओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश को परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण से मुक्त रखकर विकास को गति देने वाली सरकार को चुनने के लिए आपका एक-एक वोट अत्यंत महत्वपूर्ण है।’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा…
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीसरे चरण की वोटिंग से पहले प्रदेश वासियों से वोटिंग की अपील की और कहा कि ‘भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त प्रदेश के लिए, राष्ट्रवाद की विजय के लिए, ‘आत्मनिर्भर एवं नए उत्तर प्रदेश’ के निर्माण के लिए और जन-जन के उत्थान के लिए, आप सभी मतदान अवश्य करें.. पहले मतदान, फिर जलपान।’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया मतदाताओं से अनुरोध
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘आज उत्तर प्रदेश और पंजाब में मतदान करने वाले मतदाताओं से अनुरोध है कि वे बड़ी संख्या में निकल कर मतदान करें। लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार है। आप अपने अधिकारों का अवश्य प्रयोग करें।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने किया आग्रह
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश में तृतीय चरण के साथ ही आज पंजाब की सभी सीटों पर मतदान होना है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि लोकतंत्र के महापर्व के इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि और विकास के लिए वोट अवश्य डालें। प्रदेश की प्रगति में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें।’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘पंजाब के भविष्य के लिए वोट डालने ज़रूर जाएं। ऐसा भविष्य, जिसमें अच्छे स्कूल हों, आपके बच्चों को अच्छा रोज़गार मिले, अच्छे सरकारी अस्पताल हों जिनमें आपका मुफ़्त इलाज हो, नशा ख़त्म हो, सभी पंजाबी सुरक्षित महसूस करें, देश की सुरक्षा सर्वोपरि हो। ये सब होगा, जब आप वोट डालने जाएंगे।’
[metaslider id="347522"]