कोंडागांव पुलिस ने शहर मे किया फ्लैग मार्च, एडिशनल एसपी अधीनस्थों के साथ पैदल निकले गश्त पर

0 शहर के असामाजिक तत्वों व गुंडे बदमाशों पर रखी जा रही है नजर।

कोंडागांव, 19 फरवरी (वेदांत समाचार)। सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक पाए जाने वाले बाहरी लोगों की हो रही है जांच। सरहदी जिलों में हो रही लगातार चोरी एवं अन्य बड़ी घटनाओं को देखते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) के आदेश से एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा एवं जिले के सभी एसडीओपी व थाना प्रभारियों द्वारा शहरी क्षेत्रों में संध्याकालीन पेट्रोलिंग/ फ्लैगमार्च करते हुए संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के साथ ही शहर के गुंडे बदमाशों पर लगाम लगाने बदमाशो की जांच की जा रही है। दिनांक 18.02.22 की रात एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी निमितेश सिंह थाना कोंडागांव टीम के साथ रात्रि कालीन पैदल गश्त करने निकले। पैदल गस्त के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर पाए जाने वाले बाहरी लोगों की जांच पड़ताल की गई।


बाद अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ रेस्ट हॉउस, बस स्टैंड, शराफा लाईन एवं व्यापारिक संस्थान होते हुए गांधी चौक तक फ्लैगमार्च एवं पैदल गश्त किये। पैदल गश्त के दौरान एडिशनल एसपी कुछ निजी दुकानदारो से भी बात कर उन्हें सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु प्रेरित किए एवं किसी प्रकार की अपराधिक जानकारी एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने आग्रह किए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]