मानवता बनी मिसाल : रास्ते में लाखों रुपए से भरा मिला थैला, पुलिस की माध्यम से किसान को लौटाया

जांजगीर-चांपा 19 फरवरी (वेदांत समाचार)। चांपा ओवर ब्रिज के पास शुक्रवार को किसान जीवन लाल राठौर निवासी पासीद थाना सक्ति धान की बिक्री कर बैंक से केसीसी लोन राशि को जमा करने यूनियन बैंक चांपा आ रहा था तभी रेलवे ओवर ब्रिज पार करते समय थैला समेत नकदी रकम गिर गया चांपा थाना में सूचना दिया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन पर खोजबीन चालू किया गया इसी बीच बालिका सुमन कर्ष एवं शकुंतला महंत द्वारा चांपा थाना में आकर थैला में भरे नगदी रकम को थाना को सुपुर्द किया, इस ईमानदारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों बालिकाओं को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया एवं भविष्य में इस प्रकार नेक कार्य करने में पुलिस के सहयोग करने का अपील किया है चांपा पुलिस की सक्रियता और बालिकाओं की मानवता से किसान जीवन लाल राठौर की मेहनत का गुम पैसा उन्हें वापस प्राप्त हुआ, बालिकाओं के मानवी दृष्टिकोण रखते हुए गुड सेमेंटेरियल होने का परिचय दिया है। किसान जीवन लाल राठौर द्वारा प्रफुल्लित होकर 10–10 हजार रुपए नगदी राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]