कलेक्टर ने मिनी स्टेडियम का किया निरीक्षण

राजनांदगांव19 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। कलेक्टर ने छुरिया विकासखंड के ग्राम पाटेकोहरा में मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में रंगरोगन का कार्य करें। उन्होंने राजीव युवा मितान क्लब के लिए स्टेडियम स्थित कमरे का उपयोग करने का सुझाव दिया। एक कमरे में कार्यालय और दूसरे कमरे में कैरम, शतरंज, लूडो जैसी विभिन्न गतिविधियां क्लब के माध्यम से कराने कहा गया। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं से खेल-कूद के विभिन्न गतिविधियां का आयोजन कराया जाए। इसके लिए खेलकूद की सामग्री का क्रय किया जाए। शासन से क्लब के लिए राशि उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे युवाओं के लिए गतिविधियां संचालित की जाएगी। उन्होंने मिनी स्टेडियम के चारों तरफ पौधरोपण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, जनपद सीईओ प्रतीक प्रधान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।