रात्रि में काम से लौट रही महिला को गिरा कर उसका पर्स और मोबाईल छीनने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

छीना गया रकम 15 हजार रूपये एवं मोबाईल बरामद।

दुर्ग,19 फरवरी (वेदांत समाचार)। पेशे से नर्स प्रार्थिया दिनांक 08.01.2022 को रात्रि 09.00 के करीब अस्पताल से अपना शिफ्ट खत्म कर अपनी स्कूटी से रात्रि 10.00 बजे के आस – पास घर लौट रही थी । तभी योगा गार्डन नेहरू नगर के आस – पास दो लड़के अपनी मोटर सायकल में पीछे से आये और प्रार्थिया को धक्का मारकर गिरा दिया । गिरने से स्कूटी व पास में रखा पर्स जिसमें 21,000 रूपये नगद और एक वीवो कंपनी का मोबाईल कीमती 20,000 रूपये था , पर्स सहित आरोपी लेकर भाग गये । घटना की रिपोर्ट प्रार्थिया ने पुलिस थाना सुपेला में दर्ज कराई थी । जो अपराध क्रमांक 19/2022 धारा 279 , 337 , 379 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया था । मामला बेहद संवेदनशील था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बी . एन . मीणा के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर आर . के . जोशी के मार्गदर्शन में पृथक से टीम बनाकर मामले की जांच पड़ताल में लगाया गया । काफी मशक्कत के बाद भी मामले में कोई सफलता नहीं मिल रही थी । इसी बीच गोपनीय जानकारी मिली कि कोसा नगर में एक परिवार रहता है । जिसके घर पर घटना दिन के आस – पास कुछ संदिग्ध लड़के आकर रुके थे । इसी गोपनीय सूचना के आधार पर टीम के द्वारा जांच पड़ताल आरंभ की गई । उस परिवार की तलाश की गई । पूछताछ करने पर उन्होने थान खम्हरिया जिला बेमेतरा से अपने भांजे संजय यादव को उसके साथी मनीष के साथ आना बताया ।

उक्त जानकारी के आधार पर दोनो लड़को के संबंध में थान खम्हरिया टीम भेजकर मालूमात किया गया । पता चला कि दोनो ही मोटर सायकल मैकेनिक है । जिनका आना जाना दुर्ग भिलाई में लगा रहता है । वे बदमाश किस्म के है । सूचना की पुष्टि उपरांत दोनो संदेहियों को कब्जे में लेकर पूछताछ किया गया । काफी मेहनत के बाद उन दोनो ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया । पूछताछ पर उन्होंने बताया कि घटना दिनांक को दोनो मोटर सायकल पार्ट्स खरीदने के नाम से दुर्ग भिलाई आये हुए थे । रात्रि 10.00 बजे के आस – पास अपने मामा के घर के तरफ जा रहे थे तभी एक लड़की नेहरू नगर योगा गार्डन के पास अकेली स्कूटी में जा रही थी जिसे धक्का देकर गिरा दिये और उसके पर्स को छीन कर ले गये । बैग में 21,000 रूपये नगदी व एक वीवो कंपनी का मोबाईल कीमती 20,000 रुपये रखा था जिसे निकाल कर बैग को फेंक दिये । पैसे व मोबाईल को रख कर वापस दूसरे दिन थानखम्हरिया चले गये थे । आरोपियों से कुल नगदी 15,000 रूपये बरामद किया गया है साथ ही छीना गया वीवो कंपनी का मोबाईल बरामद किया गया है । साथ ही साथ घटना कारित करने में इस्तेमाल किया गया मोटर सायकल कीमती 50,000 रूपये को भी वहज सबूत जप्त किया गया ।


इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक सुरेश ध्रुव , सउनि तेजराम कंवर आरक्षक विकास तिवारी , जुनैद सिद्धीकी , उपेन्द्र सिंह एवं नियाज खान का विशेष योगदान रहा ।

            

नाम आरोपियांन ( 1 ) संजय यादव उर्फ छोटू पिता सुखीराम यादव उम्र 18 साल निवासी थानखम्हरिया मण्डी पारा बेमेतरा ( छ.ग. ) ( 2 ) मनीष अंगिरा पिता राकेश अंगिरा उम्र 25 साल निवासी ग्राम बरगा थाना थानखम्हरिया जिला बेमेतरा ( छ.ग. )।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]