नशामुक्ति के विरुद्ध निजात अभियान के सम्बंध में चलाया गया ग्राम-चिल्हाटी, में विशेष अभियान…अभिव्यक्ति एप के संबंध में दी गई जानकारी

0 निजात अभियान के संबंध में जागरुकता दौरान दिलाया गया सभी को नशामुक्ति के विरुद्ध सामुहिक संकल्प

राजनांदगांव 19 फरवरी (वेदांत समाचार)। पुलिस थाना चिल्हाटी चौक मे उपस्थिति आम नागरिको, बच्चो को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आज दिनांक 18/02/2022 को निजात प्रोग्राम का आयोजन ग्राम मक्केटोला में किया गया!

इस दौरान पुलिस विभाग से थाना चिल्हाटी द्वारा जन चौपाल अंतर्गत उपस्थित सभी युवाओं ओर बच्चों को संबोधन करते हुए निजात अभियान के संबध में विस्तार से जानकारी नशा मुक्ति अभियान के बारे में दी गई और साथ ही साइबर क्राइम,एटीएम फ्रॉड, गुड टच बेड टच, मोबाईल टावर के नाम से पैसे लेने की जानकारी देकर फ्रॉड करने की बात, विधिक जानकारी , कोरोना प्रोटोकाल के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए समझाया गया, उपस्थित लोगों ने पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना करते हुए इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उपस्थित लोगों द्वारा भी इस संबंध में इस अभियान का एक हिस्सा बनने ओर नशामुक्ति हेतु इस सार्थक प्रयास पर सामुहिक रुप से संकल्प लिया गया!

महिला संबंधित अपराध जैसे अभिव्यक्ति काय॔क्रम के तहत अभिव्यक्ति एप, घरेलू हिंसा , साइबर क्राइम , छेड़छाड़ , यातायात के नियमों के बारे में एवं बच्चों एवं महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की भी जानकारी दी गई इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी महिलाओं को सशक्त रहने व सतर्क रहने की समझाइश दी गई।