राजनांदगांव कोरबा,19 फरवरी (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक(आईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती सुरेशा चौबे के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती नेहा वर्मा एवं डीएसपी(अजाक) सुश्री तनुप्रिया ठाकुर के नेतृत्व में निरीक्षक सुषमा सिंह, म.प्रआर. डोमश्वरी साहू, प्र.आर. समारू राम एवं आर. क्रांति साहू द्वारा आज दिनांक 18.02.2022 को झुलेकर कोचिंग राजनांदगांव एवं 18 एकड़ पुलिस लाईन में ‘‘ अभिव्यक्ति ’’ ऐप का प्रचार-प्रसार किया गया। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ऐप के माध्यम से महिलाओं को को तत्काल सहायता देना है। जिसके माध्यम से यूजर की लोकेशन के हिसाब से SOS बटन दबाते ही तत्काल 112 की टीम सहायता हेतु उपलब्ध होगी। इसके अलावा इस ऐप के माध्यम से महिलाएं कहीं पर से अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी जिसमें शिकायतों पर त्वरित निराकरण किया जावेगा। इस ऐप को गुगल प्लेय स्टोर से आसानी से डॉउनलोड किया जा सकता है। साथ ही महिलाओं के अधिकार, बाल अधिकार, संरक्षण, साईबर अपराध एवं ‘‘निजात अभियान ’’ के अंतर्गत नशा/नारकोटिक्स/ड्रग्स के खिलाफ चले रहे अभियान के संबंध में जानकारी दी गई।
इसी तरह पुलिस चौकी तुमडीबोड द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तुमडीबोड , थाना चिल्हाटी द्वारा ग्राम पंचायत चिल्हाटी चौक , थाना सीतागांव द्वारा ग्राम सीतागांव एवं चावरगांव , थाना औंधी द्वारा ग्राम राकट्टा में ‘‘अभिव्यक्ति’’ ऐप एवं ‘‘निजात अभियान’’ का प्रचार-प्रसार किया गया।
[metaslider id="347522"]