पंजाब (Punjab) में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2022) से ठीक पहले कांग्रेस (Congress) ने 13 वादों के साथ घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पंजाब कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किए हैं. कांग्रेस के घोषणा पत्र में जो सबसे बड़ा वादा है वह सरकार बनते ही एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का है. इसके साथ ही पार्टी ने मुफ्त सिलेंडर, मुफ्त शिक्षा और मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं देने का भी वादा किया है. कांग्रेस के घोषणा पत्र को जारी करते समय मंच पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, प्रभारी हरीश चौधरी और पवन खेड़ा मौजूद रहे.
पंजाब कांग्रेस के घोषणा पत्र में नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब मॉडल ही हावी दिखाई दे रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि काफी जद्दोजहद के बाद पंजाब कांग्रेस ने चुनाव प्रचार खत्म होने से महज कुछ मिनटों पहले अपना घोषणा पत्र जारी कर नए विवाद को खत्म करने की कोशिश की है. सूत्रों के मुताबिक सुबह 11 बजे जारी होने वाले घोषणा पत्र को सिद्धू के पंजाब मॉडल को शामिल करने की वजह से शाम 4 बजे देरी के साथ आनन-फानन में जारी किया गया है.
कांग्रेस ने क्या क्या वादे किए हैं?
1- शराब और रेत खनन के सरकारी निगम बानाकर तथा परिवहन और केबल के बेहतर विनियमन द्वारा माफिया राज को समाप्त करेंगे. 2- जरूरतमंद महिलाओं के लिए 1100 रुपये हर महीना और 8 सिलेंडर हर साल नि:शुल्क. 3- सीएम के पहले दस्तखत के साथ हर साल 1 लाख नौकरियां. 4- 6 महीने में हर कच्चा मकान होगा पक्का 5- वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर 31 सौ किया जाएगा. 6- दाल, तेल के बीच और मक्के की एमएसपी मिलेगी और खरीदी होगी. 7- सभी जरूरतमंद छात्रों के लिए सरकारी स्कूल, कॉलेज औरविश्वविद्यालय में मुफ्त शिक्षा, SC स्कॉलरशिप जारी रहेगी, BC और सामान्य वर्ग के लिए विस्तृत होगी. 8- सरकारी अस्पतालों में सभी के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं 9- जरूरतमंद लड़कियों के लिए शिक्षा सहायता के तहत कक्षा 5 तक 5000 रुपये, कक्षा 10वी तक 10 हजार रुपये और कक्षा 12वीं तक के लि 20 हजार रुपये और कंप्यूटर 10- मनरेगा के तहत मजदूरी को बढ़ाकर 350 रुपये किया जाएगा, वहीं कार्य दिवस 100 से बढ़ाकर 150 दिन किए जाएंगे. 11- स्टार्टअप के लिए 1 हजार करोड़ का निवेश फंड 12- स्टार्टअप के लिए 2 लाख का ब्याज मुफ्त 13- इंस्पेक्टर राज का अंत, 70 सेवाएं ऑनलाइन की जाएंगी
घोषणापत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, पहले हस्ताक्षर के साथ ही हम एक लाख सरकारी नौकरी देंगे. कांग्रेस ने पांच साल में पांच लाख नौकरी देने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार फिर से सत्ता में आई तो 6 महीने में हर कच्चा मकान होगा पक्का हो जाएगा. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कांग्रेस का 13 प्वॉइंट का एजेंडा बाबा नानक से प्रभावित है. हम घोषणा पत्र के जरिए लोगों को ये बताना चाहते हैं कि हम पंजाब के लिए क्या करने वाले हैं. पेड़ का फल निकल आया है और हम लोगों को फल खिलाना चाहते हैं.
[metaslider id="347522"]