जगदलपुर 18 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। कलेक्टर रजत बंसल ने गुरुवार को बास्तानार विकास खण्ड में संचालित विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान यहां लालागुड़ा और तुराँगुर में स्वसहायता समूह की आर्थिक गतिविधियों को कलेक्टर ने देखा और उनके व्यवसाय की सफलता के लिए जरूरी सहायता की बात कही। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास भी मौजूद थे। कलेक्टर ने लालागुड़ा में राइस मिल का संचालन कर रही महिलाओं द्वारा हल्दी तथा तेल प्रसंस्करण के कार्य में रुचि दिखाए जाने पर कलेक्टर ने इन मशीनों की स्थापना के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक को दिए। उन्होंने क्षेत्र में हो रहे हल्दी उत्पादन को देखते हुए हल्दी प्रसंस्करण को बढ़ावा देने की बात भी कही।
तुराँगुर की स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि वे यहां हल्दीए मिर्च और धनिया के प्रसंस्करण का कार्य कर रही हैं। इसके साथ ही उन्हें अब दोना.पत्तल निर्माण हेतु उपकरण भी प्राप्त हो चुका है। उन्होंने इसके लिए अतिरिक्त कक्ष प्रदाय करने की मांग रखी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व्यास ने स्वसहायता समूह द्वारा तैयार सामग्री की खपत हेतु बाजार उपलब्ध कराने पर जोर दिया और मध्यान्ह भोजन हेतु स्कूलों में तथा आंगनबाड़ियों में स्वसहायता समूह द्वारा तैयार उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने के सम्बंध में निर्देशित किया। उन्होंने स्व सहायता समूह द्वारा उपयोग किये जा रहे भवन के बाजू में स्थित ग्राम पंचायत के रिक्त भवन की मरम्मत तथा वर्किंग शेड निर्माण के निर्देश दिए।
[metaslider id="347522"]