फेमस यूट्यूबर ने महज 42 सेकंड में की करोड़ों की कमाई! जानिए कैसे

नई दिल्ली: जोनाथन मा एक फेमस यूट्यूबर हैं. उनका यूट्यूब पर जोमा टेक (Joma Tech) नाम से चैनल (Joma Tech YouTube) है. जोनाथन इन दिनों खूब चर्चा में हैं क्‍योंकि उन्‍होंने हाल में महज 42 सेकेंड के भीतर ही करोड़ों की कमाई की है. जानकारी के मुताबिक यूट्यूबर जोनाथन मा ने 1 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की है. बता दें, टैक्स काटकर जोनाथन मा को 1 करोड़ 40 लाख रुपए मिले हैं. आखिर उन्‍होंने ये सब कैसे किया यही आपको हम बताने जा रहे हैं.

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जोनाथन मा (Jonathan Ma) ने अपना NFT कलेक्‍शन जारी किया है, ताकि वह एक फिल्‍मेमकर बन सके. उन्‍होंने NFT कलेक्‍शन के लिए डिस्‍कोर्ड सर्वर बनाया. ये ऐसा सर्वर होता है, जहां एक जैसे सर्वर वाले ही लोग उनके NFT कलेक्‍शन को देख पाएंगे. जिनके पास भी जोनाथन का NFT होगा, वही प्राइवेट डिस्‍कोर्ड (प्राइवेट सर्वर) पर देख पाएंगे.

कौन हैं जोनाथन मा


जोनाथन मा (Jonathan Ma) यूट्यूब पर कंप्‍यूटर प्रोगामिंग, क्रिप्‍टो और तकनीक से संबंधित वीडियो बनाते हैं. उनके यूट्यूब पर 16 लाख से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर हैं. फुलटाइम यूट्यूबर बनने से पहले वह फेसबुक और गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह चुके हैं. वह कहते हैं, उनका एकमात्र उद्देश्‍य फिल्‍म डायरेक्‍टर बनना है.

यही कारण है कि उन्‍होंने NFT (Nonfungible-token) लॉन्‍च किया. ताकि वह अपने सपने को पूरा कर सकें. कई लोगों की तरह जोनाथन की रुचि भी क्रिप्‍टो करंसी में है. DappRadar के मुताबिक पिछले साल 18 हजार करोड़ से ज्‍यादा की NFT की बिक्री हुई है. जोनाथन यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं, इसी बीच उन्‍होंने सोचा कि वह वह अपने कलेक्‍शन लॉन्‍च करें ताकि उनके प्रशंसक और सब्‍सक्राइबर NFT को खरीदें.

इसी महीने की शुरुआत में किया रिलीज


जोनाथन मा (Jonathan Ma) ने इस महीने की शुरुआत में अपना कलेक्‍शन “Vaxxed Doggos” रिलीज किया. जिससे उन्‍हें 1 करोड़ 75 लाख से अधिक की कमाई हुई. उनकी ये कमाई महज 42 सेकेंड के अंदर हुई. सब कुछ काटकर मा को 1 करोड़ 40 लाख रुपए मिले. NFT यानि Non-Fungible Token. NFT डिजिटल आइटम है, जो ब्‍लॉकचेन टेक्‍नोलॉजी (Blockchain Technology) का उपयोग कर खरीद और बेचा जाता है. क्रिप्‍टोकरंसी (Cryptocurrencies) और एनएफटी स्‍पेशलाइज्‍ड प्‍लेटफॉर्म पर खरीदी और बेची जाती है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]