धनेश्वर राजवाड़े
कोरबा, 18 फरवरी (वेदांत समाचार) छत्तीसगढ़ का कोरबा जिले में स्थित सुप्रसिद्ध बाबाधाम कनकेश्वर महादेव की नगरी कनकी में 01मार्च से शुरू होने वाले महाशिवरात्रि मेले को केवल कुछ दिन शेष रह गए हैं। जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। कोरोना काल के बाद सामान्य जन जीवन के साथ महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए कनकेश्वर सेवा समिति ने तैयारी शुरू कर दी है। मंदिर एवं मंदिर के आसपास के मैदान की साफ-सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है।
कनकेश्वरधाम कलचुरी कालीन ऐसा ऐतिहासिक मंदिर हैं जहां बाबा भोले नाथ का स्वयंभू लिंग विराजमान है जहां दूरदराज से लोग शिव की आराधना करने पहुंचते हैं। बाबा के दरबार में मन्नतें मांगने के लिए प्रदेश के सभी जिलों से श्रद्धालु सावन मास में और महाशिवरात्रि पर्व में कनकेश्वर धाम आते हैं। इस बाबत युवा संगठन कनकेश्वर सेवा समिति ने महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। समिति बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को हर सुविधा देने के लिए तैयार है। समिति के सदस्यों ने बताया कि कोरोना के कारण हर वर्ष लगने वाले महाशिवरात्रि मेला थोड़ा फीका पड़ गया था। शासन के निर्देशानुसार मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं एवं व्यापारियों को कोरोना गाईड लाईन का पालन करना अनिवार्य है। मेला आयोजन समिति ने भी अपील की है कि मंदिर में श्रद्धालुगण कोविड नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कतार बद्ध होकर पवित्र हसदेव नदी में डुबकी लगाकर कनकेश्वर भोले नाथ का दर्शन लाभ और चकेश्वर महादेव पूजा आराधना के उपरांत सुरक्षित घर लौटें।
[metaslider id="347522"]