पंजाब में राहुल ने ‘खालिस्तान’ पर केजरीवाल को घेरा, कहा- पीएम मोदी के पीछे किसान नहीं, पूंजीवादी ताकतें

चंडीगढ़ : कोरोना महामारी से निपटने के तरीकों पर सवाल खड़े करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पंथाना के बस्सी में कांग्रेस की चुनावी जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना संकट के प्रति उन्होंने आगाह किया था, लेकिन भाजपा के लोगों ने उनका मजाक बनाया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी के लोगों ने कहा कि राहुल गांधी लोगों को डराने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के पीछे किसानों की शक्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि देश के किसान कोरोना और कड़ाके की ठंड में बाहर खड़े थे.

राहुल ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी के पीछे किसानों की शक्ति होती तो किसानों को सड़कों पर नहीं उतरना पड़ता. उन्होंने कहा कि अगर मोदी के पीछे किसान नहीं है तो वही होंगे जिन्हें तीन काले कानून का फायदा मिल रही है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के पीछे दो-तीन अरबपतियों की छुपी हुई है. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला किया और कहा कांग्रेस पार्टी का कोई भी नेता आतंकवादी के घर नहीं जा सकता. जनसभा से मुखातिब राहुल ने कहा, याद रखिए, ताकत अपना चेहरा नहीं दिखाती.

आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे कुमार विश्वास के बयान का जिक्र कर राहुल ने पूछा, केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि विश्वास की बातें सच हैं या झूठ. उन्होंने कहा कि केजरीवाल इसलिए खामोश हैं क्योंकि विश्वास सच बोल रहे हैं. उन्होंने जनता से कहा कि आप और बीजेपी के पीछे छिपी ताकतों को पहचानना जरूरी है.

क्या केजरीवाल खालिस्तान समर्थक ?


बता दें कि कुमार विश्वास ने केजरीवाल के हवाले से दावा किया और कहा, जिस तरीके की राजनीति हो रही है, वह इससे व्यक्तिगत रूप से दुखी हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब को खुद फैसला करना है कि जाति-धर्म की बात कर वोट मांगने वालों का भविष्य क्या होगा. विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (vishwas targets arvind kejriwal) का नाम लिए बिना उन्हें सत्ता लोलुप करार दिया. विश्वास ने दावा किया कि केजरीवाल ‘खालिस्तान’ के पीएम बनने का सपना (vishwas kejriwal khalistan) भी देख चुके हैं.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला


इससे पहले पीएम मोदी ने अबोहर में चुनावी रैली की. पंजाब के मुख्यमंत्री के भैया वाले बयान पर पीएम मोदी ने कांग्रेस एवं उसके मुख्यमंत्री उम्मीदवार की भरपूर आलोचना की. उन्होंने जनसभा से पूछा कि गुरु गोविंद सिंह बिहार में पैदा हुए थे, क्या उनको भी निकाल देंगे. इस सवाल के साथ जनसभा में बैठे लोगों ने भरपूर ताली बजाकर स्वागत किया, मानो लोग (खासकर प्रवासी मजदूर जिनकी तादाद काफी अच्छी है) जानना चाह रहे थे मुख्यमंत्री की जबान क्यों फिसली?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अबोहर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा (pm modi in abohar punjab), आज पूरा पंजाब डबल इंजन की सरकार चाहता है. अबोहर की नई अनाज मंडी में आयोजित जनसभा में मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आई तो माफियाओं की विदाई होगी. उन्होंने लोगों से पांच साल सेवा का मौका देने की अपील की.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]