रायगढ़ 17 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। तहसील में हुए ‘पिटाई कांड’ का नया वीडियो सामने आया है। इसमें शासकीय कर्मचारी को थप्पड़ मारते एक अन्य वकील दिखाई दे रहे हैं। आरोप है कि यह वीडियो नायब तहसीलदार की पिटाई से पहले का है। कर्मचारी को थप्पड़ मारने वाले वकील ने ही शुरुआत की और बाकी को उकसाया। नया वीडियो सामने आने के बाद कनिष्ठ प्रशासनिक संघ ने उसका भी नाम FIR में दर्ज कराने की बात कही है।
तहसीलदार के कक्ष में कर्मचारी की पिटाई।
वायरल हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तमाम अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए तहसीलदार सुनील अग्रवाल के कक्ष में दाखिल होते हैं। कक्ष में बैठा कर्मचारी उनसे कुछ कहने का प्रयास करता है। तभी फिर एक वकील उसे थप्पड़ मारता है और धक्का देता है। इसके बाद अन्य वकील भी हाथापाई करने लगते हैं। इसी दौरान वहां रखे सामान को भी फेंकने लगते हैं। इसके बाद नारेबाजी करते हुए कक्ष से सब बाहर निकल जाते हैं।
मिनी स्टेडियम में तहसीलदारों का धरना जारी है।
वीडियो को लेकर आज पुलिस से मिलेंगे तहसीलदार
वीडियो सामने आने के बाद अफसरों की नाराजगी फिर बढ़ गई है। पहले से ही सभी आरोपी वकीलों की गिरफ्तारी को लेकर हड़ताल कर रहे तहसीलदार और नायब तहसीलदार भड़क गए हैं। कनिष्ठ प्रशासनिक संघ की अध्यक्ष माया आंचल ने कहा कि वीडियो को लेकर वह पुलिस अफसरों से आज मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारी को थप्पड़ मारने वाले वकील का नाम भी FIR में जुड़वाया जाएगा। उसकी भी गिरफ्तारी और कार्रवाई होनी चाहिए।
अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार और उसके समर्थकों का कोर्ट के बाहर पुतला लगाया।
अधिवक्ता भी धरने पर, स्टेट बार काउंसिल ने जांच टीम बनाई
वहीं अधिवक्ता संघ भी गुरुवार से धरने पर बैठ गया है। न्यायालय परिसर के बाहर ही धना दिया जाएगा। इसके अलावा राजस्व कोर्ट के मामलों की नोटरी नहीं करने की भी घोषणा की है। कोई भी अधिवक्ता गणवेश नहीं पहनेंगे। कोर्ट में काले कोट नजर नहीं आएंगे। अधिवक्ताओं का यह अनूठा विरोध होगा। इस बीच बुधवार को वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल बिलासपुर में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से भी मिला। स्टेट बार काउंसिल ने भी मामले की जांच के लिए दो अधिवक्ताओं की एक टीम बनाई है।
कोर्ट के अंदर जाने से पहले पुतले को जूते मारते अधिवक्ता।
भ्रष्टाचार के दो पुतले, दो जूते लगाओ, फिर कोर्ट में जाओ
अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम तेज कर दी गई है। उनकी ओर से धरना स्थल पर दो पुतले खड़े किए गए हैं। एक भ्रष्टाचार का है और दूसरे उसके समर्थक का। जब भी कोई अधिवक्ता कोर्ट में प्रवेश करेंगा, उससे दो पुतलों को दो-दो जूते मारेगा। इसके साथ ही राजस्व कोर्ट का बहिष्कार जारी है। भ्रष्टाचार के मामले में अधिवक्ता भी दो-दो हाथ करने को तैयार हैं, लेकिन इस लड़ाई का सबसे ज्यादा नुकसान आम जन को उठाना पड़ रहा है।
[metaslider id="347522"]