कोरिया 17 फरवरी (वेदांत समाचार)। भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा ई-श्रम कार्ड योजना प्रारम्भ की गई है। योजना के तहत कोरिया जिले में भी पंजीयन शुरू कर दिया गया है। कोरिया जिले के सभी व्ही.एल.ई. और च्वाईस सेंटरों को ई-श्रम पंजीयन हेतु लक्ष्य प्रदान किया गया है जिसके तहत जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में श्रमिकों का पंजीयन युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार 14 फरवरी से ई-श्रम पंजीयन की शुरूआत की गई है। श्रमिकों द्वारा विशेष रूचि दिखाते हुए शिविर में जाकर अपना पंजीयन कराया जा रहा है। बीते तीन दिनों में 3319 श्रमिकों द्वारा पंजीयन कराया गया है। वर्तमान में कोरिया जिले में ई-श्रम पोर्टल में श्रमिकों का पंजीयन 477 सक्रिय व्ही.एल.ई. के माध्यम से किया जा रहा है। यह पंजीयन का कार्य 28 फरवरी तक जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि अब तक कोरिया जिले में कुल 1 लाख 45 हजार 491 श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल में पंजीयन हो चुका हैं। ई-श्रम पंजीयन के तहत पंजीकृत श्रमिकों को 12 अंको का कार्ड प्रदान किया जायेगा जोकि पूरे देश में मान्य होगा। इस कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को 2 लाख रुपये तक बीमा का लाभ मिलेगा। योजना के तहत कोई भी श्रमिक, जिसकी उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच है और इन्कम टैक्स फाईल रिटर्न नहीं करते हैं और न ही इपीएफ और इएसआईसी के सदस्य है तो वह श्रमिक भारत सरकार की इस योजना में पंजीयन करा सकता है। श्रमिकों को अपना पंजीयन कराने के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं मोबाईल नम्बर का विवरण साथ में रखना होगा।
ई-श्रम कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को उनके काम के आधार पर बांटा गया – ई-श्रम कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को उनके काम के आधार पर बांटा गया है। विभिन्न प्रकार की मजदूरों एवं कामगारों जिनका ई-श्रम कार्ड बन सकता है, जो निम्नानुसार है- घर का नौकर-नौकरानी (कामवाली बाई), खाना बनाने वाली (कुक), सफाई कर्मचारी, गार्ड, रेजा-कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला(वेन्डर), होटल के नौकर, वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ करने वाले क्लर्क, ऑपरेटर, हर दुकान का नौकर, सेल्समैन, हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राईवर, पंचर बनाने वाला, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्जी, बढ़ई, प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन, पोताई वाला (पेंटर), टाईल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मजदूर, नरेगा मजदूर, ईट भट्ठा के मजदूर, पत्थर तोड़ने वाले, खदान मजदूर, फॉल्स सीलिंग वाले, मूर्ति बनाने वाला, मछुआरा, चरवाहा, डेरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर, जोमैटो, स्विगी, अमेजन, फ्लिपकार्ट के डिलेवरी ब्वॉय (कूरियर वाले), नर्स, वार्ड ब्वॉय, आया, मंदिर के पुजारी, विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर रेट वाले कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, मितानिन, आषा वर्कर आदि अर्थात सभी तरह के व्यक्ति का पंजीयन हो सकता है।
[metaslider id="347522"]