एकलव्य विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों का कलेक्टर ने किया सम्मान

जगदलपुर,17 फरवरी (वेदांत समाचार)। कलेक्टर द्वारा एकलव्य विद्यालय करपावण्ड के प्रतिभाशाली छात्रों को स्मृति चिन्ह और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। बुधवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री बंसल ने प्रतिभाशाली छात्रों को डॉक्टर-इंजीनियर बनकर बस्तर में सेवा देने का आग्रह किया। करपावण्ड विद्यालय के दो छात्र सतीश कश्यप और सुखराम मंडावी को एम.बी.बी.एस. में प्रवेश मिला है।


इसके अलावा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय जगदलपुर में अध्ययनरत छात्र देवेंद्र बघेल, पदामी अर्जुन, फाल्गुनी भारती, नीतीश कच्छ एवं संजय पदम को भी कलेक्टर ने पुष्पगुच्छ तथा राज्य स्तर पर कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने वाले छात्र शंकर बघेल को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में करपावण्ड एकलव्य विधालय ने अपने स्वयं के कैलेंडर का विमोचन किया ज्ञात हो कि यह कैलेंडर संपूर्ण छत्तीसगढ़ के एकलव्य विद्यालयों में अपनी तरह का प्रथम कैलेंडर है। इसको बनाने वाले व्याख्यता पीजीटी हिंदी ओमप्रकाश चंद्रवंशी को भी बधाई देकर पुष्प गुच्छ व स्मूति चिन्ह से सम्मानित किया।


कलेक्टर श्री बंसल ने विद्यालय परिवार को इस सफलता के लिए बधाई दिया। कार्यक्रम में आयुक्त आदिम जाति अनुसूचित जनजाति विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन की उपायुक्त संजय गौड़ ने विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र व कैलेंडर निर्माण की प्रशांसा की।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]