रतलाम 17 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। गुरुतेग बहादुर एकेडमी के खेल मैदान पर 7वीं की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना गुरुवार दोपहर की है। छात्रा अक्षरा मूणत (13) खेल मैदान पर खेलते समय गश खाकर गिर गई। स्कूल के टीचर उसे निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव को जिला अस्पताल लाया गया। यहां परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के प्रति आक्रोश भी जताया।
इस दौरान छात्रा को अस्पताल लेकर पहुंचे शिक्षक गौतम कश्यप की तबीयत भी अचानक बिगड़ गई। उन्हें भी आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। जानकारी मिलने पर औद्योगिक और स्टेशन रोड पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने स्कूल के सीसीटीवी रिकॉर्ड जांच में लिए हैं।
परिजनों ने लिया नेत्रदान का निर्णय
अक्षरा की मौत के बाद बदहवास परिजन पहले तो स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर आक्रोशित हुए। बाद में परिजनों ने बेटी के नेत्रदान का निर्णय लिया। डॉक्टरों के पैनल से शव पोस्टमॉर्टम कराने का निर्णय लिया गया।
अस्पताल पहुंचे बच्ची के परिजनों ने हंगामा कर दिया।
प्रदेश में लगा नाइट कर्फ्यू हटाया जा सकता है
मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश में लागू नाइट कर्फ्यू भी हटा सकती है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने यह संकेत दिए हैं। मंत्री सारंग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 70 हजार टेस्ट में 1300 नए मामले सामने आए हैं। वैक्सीनेशन के कारण तीसरी लहर का ज्यादा असर नहीं हुआ है। केंद्र सरकार की तरफ से एडवाइजरी आई है कि सभी पाबंदियों को हटा लिया जाए। धार्मिक आयोजनों पर भी किसी तरह की पाबंदी नहीं है। शादी समारोह से भी पूरी तरह से प्रतिबंध हटा लिया गया है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर पलटवार
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी आपका सागर का बयान सुना है। पुलिस को आप धमका रहे हैं। बार-बार ये मत कहो कि हमारा राज आएगा। आपका राज आया तो आपने धोखा दिया और झूठ बोला। हमारी पुलिस आमजन के लिए निष्पक्षता के साथ काम कर रही है। आप खुद भी तो पुलिस की सुरक्षा में रहते हो और उन्हीं को गालियां देते हो।
दरअसल, कमलनाथ बुधवार को संत रविदास जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने सागर पहुंचे थे। कमलनाथ ने खुरई में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झपड़ को लेकर पुलिस को हिदायत दी था। कहा था
[metaslider id="347522"]