समाज से बाहर निकालने से परेशान बुजुर्ग ने जहर खा लिया,पिता मेरा हक मांगने गए थे, जूतों के पास खड़ा करके बेइज्जत किया

पाली 17 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। पंचों की बेइज्जती और समाज से बाहर निकालने से परेशान बुजुर्ग ने जहर खा लिया। बेटी ने पंचों पर परेशान करने और रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि, पंचायत ने उसका तलाक करवा दिया। पालन-पोषण के नाम पर उसके पति से 12.50 लाख रुपए ले लिए। पिता हक मांगने गए तो जूतों के पास खड़े बेइज्जती की गई। फिलहाल बुजुर्ग का जोधपुर में इलाज चल रहा है।

पाली जिले के सोजत के निकट स्थित बीलावास गांव में रहने वाले बुजुर्ग ने मूलाराम प्रजापत के परिवार को पंचों ने समाज से बाहर कर दिया। बुधवार को पंचायत में बुलाकर बेइज्जत किया। परेशान होकर पंचों के सामने ही जहर खा लिया। बुजुर्ग की बेटी राजश्री प्रजापत ने बताया कि उसकी शादी साल 2003 में नवा खारिया के रहने वाले निलेश से हुई थी। उसके दो बच्चे भी हुए। 2009 में पति ने दूसरे धर्म की लड़की से गुपचुप तरीके से शादी कर उसे घर से निकाल दिया। वह अपने बच्चों को लेकर अपने पिता मूलाराम के घर गुजरावास गांव आ गई। 5 साल पहले साथिन गांव (पीपाड़) में सामाजिक स्तर पर पंचायत हुई। पंचों ने पति निलेश से मेरा और बच्चों का पालन-पोषण करने का कहकर 12.50 लाख ले लिए थे। पिता मूलाराम से भी 5 लाख रुपए लिए थे।

रजामंदी के बिना करवा दिया तलाक
महिला ने बताया कि पंचों ने रजामंदी के बिना करीब चार-पांच साल पहले सामाजिक स्तर पर उसका तलाक करवा दिया। पति निलेश से 12.50 लाख रुपए मेरा और बच्चों का पालन-पोषण का कहकर ले लिए थे। मगर रुपए उसे नहीं दिए गए। उसने पीपाड़ थाने में पंचों के खिलाफ केस दर्ज करवाया। इससे नाराज होकर पंचों ने उसके पिता को समाज से बाहर कर दिया।

बेटी बोली- मेरा हक मांगने गए पिता को बेइज्जत किया
पाली जिले के बिलावास (सोजत) गांव में 16 फरवरी को समाज की पंचायत थी। पंचों ने उसके पिता मूलाराम प्रजापत को बुलाया था। पिता ने कहा कि दामाद ने 12.50 लाख रुपए दोहिती 17 साल की बेटी याशिका और दोहिते 15 साल के बेटे यश का भरण-पोषण करने के लिए थे। पंच रुपयों को बेटी को वापस करें और उन्हें भी समाज में वापस लिया जाए। बेटी ने कहा कि, पंचायत के दौरान उसके पिता को बेइज्जत किया गया। जूतों के पास खड़ा किया गया। वापस समाज में लेने के लिए 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। बेइज्जती औ परेशानी के कारण पिता ने पंचों के सामने ही जहर खा लिया। पिता को सोजत अस्पताल लेकर आए, जहां से जोधपुर रेफर किया गया। फिलहाल हालत गंभीर बनी हुई हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]