दंतेवाड़ा, 17 फरवरी (वेदांत समाचार)। कोरोना के चलते बीते दो वर्षों से फागुन मड़ई का आयोजन भव्य रूप से नहीं किया जा रहा था. लेकिन इस बार स्थिति सामान्य देखते हुए जिला प्रशासन व टेंपल कमेटी ने निर्णय लिया है कि दंतेवाड़ा फागुन मड़ई धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए टेंपल कमेटी फागुन मेले में सम्मिलित होने वाले देवी-देवताओं को पहले से ही आमंत्रित कर रही है. टेंपल कमेटी की ओर प्रत्येक गांव से देवी-देवताओं के साथ सात लोगों को ही आने की सहमति बनी है.
देवी-देवताओं की विदाई का विशेष इंतजाम
इस दौरान दूरदराज से ग्रहों के साथ आने वाले देवी-देवताओं के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है. ग्रामीणों के हिसाब से फागुन मेले में सभी रस्में निभाई जाएगी. मेला समापन के बाद देवी-देवताओं की विदाई का विशेष ध्यान रखा गया है. साथ ही जर्जर हो चुके बोध राज मंदिर का भी जीर्णोद्धार किये जाने पर चर्चा की गई है. विश्व प्रसिद्ध बस्तर दंतेवाड़ा फागुन मेला की हर रस्म और परंपरा तथा संस्कृति को देखने पर्यटक देश-विदेश से दंतेवाड़ा आते हैं.
[metaslider id="347522"]