- शाखा प्रबंधक एवं बैंक मैनेजर के साथ चेक किए गए सीसीटीवी कैमरे एवं सायरन।
- संदिग्ध लोगों पर सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही है नजर।
कोंडागांव ,17 फरवरी (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) के आदेश से एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 16.02.22 को कोंडागांव पुलिस द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्र में स्थित सरकारी एवं निजी बैंकों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं मैनेजर के साथ मिलकर सुरक्षा संबंधी विषय पर चर्चा करते हुए बैंको मे लगे सीसीटीवी कैमरे, सायरन, बैंक गार्ड को चेक किया गया अधिकांश बैंको पर सुरक्षा संबंधी व्यवस्था दुरुस्त पाई गई एवं जिन बैंकों में सीसीटीवी कैमरे, एवं सायरन खराब है उन्हें तत्काल दुरुस्त करने हेतु हिदायत देकर पृथक से पत्राचार किया गया।
पिछले माह एक्सिस बैंक के सामने हुए उठाईगिरी की घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से उड़ीसा से चोरों को गिरफ्तार तो कर लिया, परंतु बैंक की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने पर वर्तमान व्यवस्था में बहुत सारी खामियां पाई गई। जिसे दूर करने एवं सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोंडागांव मे एएसपी राहुल देव शर्मा द्वारा बैंक प्रबंधक एवं मैनेजरों की मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। जिनका सभी बैंकों ने पालन किया है, परंतु चेकिंग के दौरान बैंकों को पुनः अपील की गई हैं कि :-
• सीसीटीवी बैकअप निर्धारित अवधि तक सहेज कर रखना।
• संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देना।
• थाने में स्थित, बैंक से कनेक्टेड टेलीफोन को दुरुस्त रखना।
• फ्रॉड होने की स्थिति में तत्काल पीड़ित की मदद करना।
• नियमित अंतराल में बैंकों में स्थित सीसीटीवी कैमरे को चेक करना।
[metaslider id="347522"]