ओटीपी शेयर करते ही खाते से उड़े 50 हजार…

रायपुर 17 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। राजधानी के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में ठगी का मामला सामने आया है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि मोबाईल नंबर 6390367201 से फोन आया, और कहा कि आपके आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पाइंट खत्म हो रहा है आप इससे शपिंग कर सकते है। इसी दौरान मोबाईल पर एक ओ.टी.पी.नंबर आया। इसके थोडी देर बाद जी-मेल एकाउंट पर 50 हजार रूपये निकाले जाने का मैसेज आया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सायबर अपराध की जांच और रोकथाम के लिए पुलिस मुख्यालय में अलग से सेटअप तैयार किया जा रहा है। अभी सायबर में दो टीआई और कुछ स्टाफ है। नए सेटअप में सायबर लैब में एसपी के साथ दो-दो एएसपी व डीएसपी मिलाकर 20 का स्टाफ होंगे। इसमें इंस्पेक्टर के 6 और सब इंस्पेक्टर के 9 पद मांगे गए हैं। इसके अलावा राज्य के सभी आईजी रेंज में एक सायबर थाना खोला जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया गया है।