SP ने थानेदार को कहा, तुम कार्रवाई नहीं करोगे तो मैं टीम भेजूंगा

धमतरी, 17 फरवरी (वेदांत समाचार)। एसपी प्रशांत ठाकुर ने अपने पहले ही जनदर्शन में फरियादियों की शिकायत पर थाना प्रभारियों को कड़ा तेवर दिखाया। ग्राम बंजारी में मोटरपंप चोरी व शराब की अवैध बिक्री की शिकायत पर अर्जुनी थाना प्रभारी को मौके से फोन लगाकर कहा कि तुम कार्रवाई नहीं करोगे, तो कार्रवाई करने मैं टीम भेजूंगा। एसपी के इस तेवर से वहां उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी पलभर के लिए भौचक रह गए। एसपी जनदर्शन में अन्य मामलों पर सुनवाई की।

नवपदस्थ एसपी प्रशांत ठाकुर कोरोना संक्रमण कम होने के बाद पहली बार एसपी कार्यालय में 16 फरवरी को एसपी जनदर्शन लगाया। यहां शिकायत लेकर लोग पहुंचे। 12.15 बजे पहली शिकायत नगर पंचायत मगरलोड भैंसमुंडी वार्ड क्रमांक 13 निवासी महिला सत्यवती बंजारे की सुनी। शिकायत राजस्व विभाग की होने के कारण उन्होंने महिला की शिकायत कलेक्टर कार्यालय में भेजकर जानकारी देने आश्वासन दिया। वहीं भखारा क्षेत्र के एक व्यक्ति वन विभाग द्वारा आरामिल पर की गई तालाबंदी पर शिकायत की, लेकिन मामला वन विभाग के होने की वजह से उन्होंने सीधे एक स्वर में कहा कि यह मामला वन विभाग की कार्रवाई का है, हम कुछ नहीं कर पाएंगे। तीसरी शिकायत किसान नेता लीलाराम साहू ने अपने ग्राम बंजारी स्थित खेत के मोटरपंप चोरी होने की शिकायत की। इससे पहले भी दो बार चोरी होने की जानकारी दी, तो एसपी ने संबंधित थाना क्षेत्र अर्जुनी थाना प्रभारी को मोबाइल से चेतावनी दी है कि मोटरपंप चोरी की शिकायत आ रही है। कबाड़ियों पर विशेष नजर रखे। तांबा कहां खपाया जा रहा है, वहां पड़ताल करें। तुम लोग चोरों को नहीं पकड़ोंगे, तो मैं भेजता हूं टीम। एसपी के इस कड़े तेवर से थाना प्रभारी मोबाइल पर ही हड़बड़ाए, वहीं वहां मौजूद एएसपी, डीएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी भौचक रह गए।

20 मिनट में समाप्त हो गया जनदर्शन-माघ पूर्णिमा मेला के चलते जनदर्शन में सिर्फ पांच से छह लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। एक युवती पीएससी परीक्षा के दौरान अपना मोबाइल व रुपये की चोरी होने की शिकायत की है, इस पर जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा कर परीक्षा के दौरान सीसीसी टीवी कैमरा की उपयोगिता पर चर्चा कर युवती को शीघ्र ही उनके चोरी हुए मोबाइल व रुपये दिलाने का आश्वासन दिया है। इसके बाद जनदर्शन खत्म हो गया। पहली जनदर्शन में कुल 10 शिकायतें मिली, जिसमें से पांच शिकायत विभागीय होने के कारण कार्रवाई के लिए भेजा गया है। अब अगला जनदर्शन हर सोमवार को 12 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर एएसपी निवेदिता पाल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जीसी पति,उप पुलिस अधीक्षक एसजेपीयू भावेश साव,शिकायत प्रभारी सत्यकला रामटेके समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]