दन्तेवाड़ा 16 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। जल जीवन मिशन के कार्यों में 28 फरवरी तक अपेक्षित तेजी लाई जाए । राज्य शासन ने निर्धारित बीड कैपिसिटी के नियमानुसार ही कार्रवाई करें। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर दीपक सोनी ने जल जीवन मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में मिशन के संचालित कार्यों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक की शुरूआत सिंगल विलेज योजना की निविदाओं में प्राप्त दरो के अनुमोदन से प्रारंभ हुई। जिले के विकासखण्ड गीदम व कुआकोंडा के ग्राम मड़से, बडे सुरोखी, ग्राम मासोड़ी, ग्राम नागुल, बर्रेम, अचेली एवं ग्राम पेड़का के ग्रामों में जल जीवन मिशन अंतर्गत सोलर आधारित नल जल प्रदाय योजनान्तर्गत उच्च स्तरीय जलागार निर्माण पीएन पाइप, पीव्हीसी पाइप, लाइन जोड़ने बिछाने, टेस्टिंग, ट्रायल, रन घरों आदि के लिए बुलाई गई ऑनलाइन निविदा की दरों का अनुमोदन किया गया।
तकनीकी स्वीकृति प्राप्त 30 एकल ग्राम योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन बैठक में किया गया। समिति की बैठक में उपखण्डीय लैब के लिए मानव संसाधन, लैब उपकरण सामग्री एवं प्लेटफार्म का अनुमोदन समिति के समक्ष प्रस्तुत कर अनुमोदित किया गया। कलेक्टर सोनी ने रेट्रोफिटिंग सिंगल विलेज के 4 ग्रामों में चल रहें कार्यों का थर्ड पार्टी इन्सपेक्शन राशि के देयकों का नियमानुसार भुगतान किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 में जल जीवन मिशन अंतर्गत कवरेज सपोर्ट/ वाटर क्वालिटी में प्राप्त आबंटन एवं राशि का विवरण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर सोनी ने जल प्रयोग शाला कार्यो के लिए कलेक्टर दर पर पात्रता के आधार पर मानव संसाधन रखे जाने की अनुमति प्रदान की गई। उन्होंने ने स्पाट सर्वे किए गए ग्रामों में जहां की पाइप लाइन बिछाई जानी है। वहां जल जीवन मिशन की पूरी टीम एफएचटीसी के लिए लगाए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सोनी ने उल्लेखित ग्रामों में नल जल सुविधा से शीघ्र लाभांवित कराए जाने के निर्देश दिए हैं। ज्ञात हो कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत 225 ग्रामों में 48 हजार 216 परिवारों को योजना का लाभ दिया जाना है। जिसके लिए तेजी से प्रयास किए जाने के निर्देश दिए गए है। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, कार्यपालन यंत्री पीएचई निखिल कंवर सहित जल जीवन मिशन के पदाधिकारी व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]