भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन टी20 मैचों सीरीज की शुरुआत बुधवार से हो रही है. सीरीज के सभी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे हैं.हालांकि अब टी20 सीरीज में फैंस को अपने खिलाड़ियों को लाइव देखने का मिल रहा है और सीरीज के आखिरी मैच में इसकी संख्या काफी ज्यादा होगी. बीसीसीआई (BCCI) ने क्रिकेट एसोसिशन ऑफ बंगाल (Cricket Association of Bengal) की अपील मान ली है. इससे पहले दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज में फैंस को स्टेडियम में आने की ही अनुमति नहीं दी गई थी.
क्रिकेट एसोसिशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने बीसीसीआई से अनुरोध किया था कि वह टी20 सीरीज के दौरान में ईडन गार्डन्स के स्टेडियम में अपर ब्लॉक में भी फैंस को बिठाने की अनुमति दें दे. शुरुआत में केवल 2000 लोगों को स्टेडियम में आने की अनुमति थी लेकिन अब बीसीसीआई ने कैब की अपील मान ली है. बीसीसीआई ने ईमेल लिखकर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल को अनुमित दी है.
बीसीसीआई ने ईमेल लिखकर दी अनुमति
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कैब के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया को ईमेल किया और लिखा, ‘आपकी अपील पर हमने चर्चा की और फैसला किया कि आप आखिरी टी20 के अतिरिक्त फैंस को स्टेडियम में बुला सकते हैं.’ कोलकाता में पिछले कुछ समय में कोरोना के मामलों में गिरावट आई है जिसके बाद यह फैसला किया गया है. बुधवार को पूरे राज्य में केवल 133 कोरोना केस पाए गए थे और इसी वजह से बीसीसीआई ने यह अनुमति दी है.
पहले मैच में केवल 2000 लोग ही उपस्थित रहेंगे जिनमें मैच प्रतिनिधि और प्रायोजकों के प्रतिनिधि शामिल हैं. बीसीसीआई ने पहले केवल प्रायोजकों और मैच प्रतिनिधियों के लिये केवल ऊपरी ‘टियर’ और अतिथियों के बॉक्स खोलने की अनुमति दी थी. इससे पहले डालमिया ने उम्मीद जतायी थी कि इन मैचों में दर्शक उपस्थित रहेंगे क्योंकि राज्य सरकार ने स्टेडियम की क्षमता के 75 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति की अनुमति दे दी थी. उनकी अपील अब बीसीसीआई ने मांगी ली है. पिछले साल नवंबर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैच में 70 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी गयी थी.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच रोमांच होगी टी20 सीरीज
भारत औऱ वेस्टइंडीज की खेले जाने वाली टी20 सीरीज में केएल राहुल की अनुपस्थिति में भारतीय टी20 टीम का उपकप्तान ऋषभ पंत को बनाया गया है. चोटिल हो चुके वॉशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप यादव को शामिल किया गया है. पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव भारतीय कप्तान रोहित और टीम मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बनने वाला है, क्योंकि सभी अपने शानदार फॉर्म में हैं. वेस्टइंडीज की चुनौती टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगी.
[metaslider id="347522"]